scriptMentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल में तेजी, जानें आज का Mint Oil Price | Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Mint Oil Price Today 11-03-2022 | Patrika News
लखनऊ

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल में तेजी, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : Mentha Oil Rate Today मेंथा ऑयल रेट में आज बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। (11 march 2022) दस बजे सुबह मार्केट खुलने पर 1039.90 रुपए प्रति किग्रा दर्ज किया गया। 8 march को मेंथा ऑयल रेट 1037.90 रुपए प्रति किग्रा था। 1 जनवरी को 1006.50 रुपए प्रति किग्रा था। जानें Mentha Oil Rate Today

लखनऊMar 11, 2022 / 11:02 am

Sanjay Kumar Srivastava

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल में तेजी, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल में तेजी, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today (11 march 2022) Mentha Oil Rate Today (11 march 20222) 1039 रुपए प्रति किग्रा दर्ज किया गया। शुक्रवार सुबह जैसे ही मार्केट खुली मेंथा ऑयल रेट में कुछ बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। सुबह मार्केट 1042 रुपए पर खुली। और उच्चतम रेट 1042 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। और न्यूनतम मेंथा रेट 1036 प्रति किग्रा रहा। कमोडिटी एक्सपर्ट की निवेशकों को सलाह है कि, मार्च आखिर तक मेंथा ऑयल रेट 1500 रुपए प्रति किग्रा तक जाएगा। Mentha Oil Rate 28 फरवरी को Mentha Oil Rate 1002 रुपए, 11 जनवरी को 1010.00 रुपए प्रति किग्रा रेट था। MCX में मेंथा ऑयल का रेट 1 जनवरी को 1006.50 रुपए व 31 दिसम्बर 2021 में 992.10 रुपए प्रति किलोग्राम रेट था।
मार्च आखिरी में 1500 रुपए होगा रेट – कमोडिटी एक्सपर्ट के धर्ये रखने का मंत्र काम आया। कमोडिटी एक्सपर्ट ने कहा था, निवेशक घबराएं नहीं मेंथा ऑयल रेट मार्च लास्ट तक एक हजार रुपए तक पहुंच जाएगा। और आज मेंथा ऑयल रेट 1012.50 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया है।
मेंथा एक काम अनेक – देश में कुल मेंथा ऑयल के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है। संभल, रामपुर, चंदौसी, बाराबंकी जिला भी मेंथा ऑयल का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है। श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर भी इसकी खेती के प्रति रुझान बढ़ा है। मेंथा का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है। पश्चिमी यूपी में संभल, चंदौसी, रामपुर मेंथा आयल की बड़ी मंडियां हैं।
यह भी पढ़ें

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल में अकल्पनीय गिरावट, जानें आज का Mint Oil Price

मुनाफा ही मुनाफा – सीमैप के मुख्य वैज्ञानिक सौदान सिंह के अनुसार, 1 एकड़ में किसानों को मेंथा की खेती पर करीब 30 हजार रुपए की लागत आती है, जबकि करीब 1 लाख का मेथा ऑयल पैदा होता है। इस हिसाब से प्रति एकड़ करीब 70 हजार रुपए की कमाई हो जाती है।
Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Today (11 march 20222) MCX में 11 मार्च को Mentha Oil Rate Today 1039 रुपए प्रति किग्रा है। 3 जनवरी को मेंथा आयल का रेट 1006.50 और 31 जनवरी को मेंथा आयल रेट 975.50 रुपए प्रति किग्रा था।
यह भी पढ़ें

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : निवेशक खुशी से झूमे 1000 रुपए पार हुआ रेट, जानें आज का Mint Oil Price

मार्च 2022 में Mentha Oil Rate –

8 मार्च – 1018 रुपए प्रति किग्रा
7 मार्च – 1050.90 रुपए प्रति किग्रा
4 मार्च – 984.90 रुपए प्रति किग्रा
2 मार्च – 996.70 रुपए प्रति किग्रा
28 फरवरी – 1002 रुपए प्रति किग्रा
31 जनवरी – 975.50 रुपए प्रति किग्रा
1 जनवरी – 1006.50 रुपए प्रति किग्रा
30 दिसम्बर – 992.10 रुपए प्रति किग्रा।

Hindi News / Lucknow / Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल में तेजी, जानें आज का Mint Oil Price

ट्रेंडिंग वीडियो