अकेले आसान नहीं होगी सपा-बसपा की डगर, अखिलेश-मायावती के सामने आएंगी यह पांच बड़ी चुनौतियां
क्या है कर्नाटक और गोवा में सियासी संकटकर्नाटक की मौजूदा सरकार कांग्रेस-जेडीएस जबरदस्त सियासी संकट से जूझ रही है। कर्नाटक में अब तक कांग्रेस के 13 और जेडीएस के तीन विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने सभी इस्तीफे मंजूर नहीं किये हैं, लेकिन अगर यह मंजूर हो जाते हैं तो कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार मुश्किल में आ जाएगी और 105 विधायकों वाली भारतीय जनता पार्टी के पास सरकार बनाने का मौका होगा। वहीं, गोवा में कांंग्रेस के 10 विधायक एक समूह बनाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया है। गौरतलब है कि गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। यहां कांग्रेस के कुल 15 विधायक चुनाव जीते थे, जिनमें से 10 भाजपा में शामिल हो गये हैं। इसके बाद गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में अब भाजपा के 27 विधायक हो गए हैं।