“मन पर बोझ जैसे बयानों से काम चलने वाला नहीं”- मायावती ने वाराणसी में फ्लाईओवर हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है साथ ही उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है। बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि उनकी जिम्मेदारी फिक्स की जा सके। इसी के साथ मायावती ने पीएम मोदी द्वारा हादसे में मन पर बोझ वाले बयान पर कटाक्ष किया है। मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं के मन पर बोझ जैसे बयानों से काम चलने वाला नहीं है।
सरकार का कर्तव्य है कि वह दोषियों की पहचान करे- बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ऐसे संगीन मामलों को भी बीजेपी के शीर्ष नेता ‘मन पर बोझ’ बता कर जिम्मेदारी से मुक्ति ले ले रहे हैं, यह बिल्कुल सही नहीं है। इसके लिये सख़्त जरूरत है कि कुछ ठोस सुधारात्मक कार्रवाई व उपाय किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों व घायलों को मुआवजा देकर जिम्मेदारी से पल्ला न झाड़े। सरकार का कर्तव्य है कि वह दोषियों की पहचान करके सजा सुनिश्चित करे ताकि घटनाओं की पुनरावृत्ति आगे ना हो सके।