कभी बंगले के सामने सिर नहीं झुकाने पर उठा लेते थे अतीक के गुर्गे, अब पसरा है सन्नाटा
उन्होंने कहा कि मेरी अपील है कि शाइस्ता की तलाश की जाए और वो मिल जाए तो उसको बेपर्दा ना किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि वह इद्दत में हैं और जब तक इद्दत पूरी हो उन्हें गिरफ्तार करके हाउस अरेस्ट में रखा जाए।तौकीर ने आज से अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें घर में नजरबंद कर दिया था। इसके चलते उन्हें नमाज के लिए घर से बाहर जाने के लिए भी धक्का-मुक्की करनी पड़ी। तौकीर रजा के घर के बाहर काफी संख्या में पुलिसबल दिखाई दिया। इस दौरान, वे योगी सरकार पर काफी भड़के हुए हैं और यूपी विधानसभा में योगी के भाषण- मिट्टी में मिला दूंगा, की भी काफी आलोचना कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, “मैंने आज जो धरना दिया है वो अतीक की हिमायत में नहीं दिया है, बल्कि अदालत की हिमायत में दिया है। अदालत की हिमायत करने वाले अगर आप लोगों की नजर में विलेन हैं तो आप विलेन बनाकर पेश कीजिए। वरना सीधी बात है मुख्यमंत्री ने सदन में कहा, उनके मंत्रियों-नेताओं ने कहा गाड़ी पलट जाएगी, ऐसा हो जाएगा,वैसा हो जाएगा। इसका मतलब ये कि उन्होंने प्लान बनाया हुआ था कि ये काम करना है। अगर ईमानदार जांच होगी ये तो दोषी पाए जाएंगे, लेकिन मुझे ईमानदार जांच की उम्मीद नहीं है। अगर इंसाफ नाम की कोई चीज बची है और योगी आदित्यनाथ जी के दिल में जरा सी भी मानवता नाम की चीज है, तो उन्हें इस मुकदमे का सामना करना चाहिए और मुकदमा होने तक उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”