scriptIMD Alert:मौसम कल से बदलेगा करवट, वीकेंड पर मिल सकती है बर्फबारी की सौगात | IMD Alert: The weather will change from tomorrow, we may get snowfall on the weekend | Patrika News
लखनऊ

IMD Alert:मौसम कल से बदलेगा करवट, वीकेंड पर मिल सकती है बर्फबारी की सौगात

IMD Alert: दो दिन तक साफ रहने के बाद मौसम कल से करवट बदल सकता है। आईएमडी ने पूरे राज्य में 27 से 29 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। ऐसे हालात में संभावना जताई जा रही है कि वीकेंड और थर्टी फर्स्ट पर सैलानियों को पर्वतीय इलाकों में बर्फ देखने को मिल सकती है।

लखनऊDec 26, 2024 / 09:25 am

Naveen Bhatt

There is a possibility of rain and snowfall in Uttarakhand for three days from tomorrow
IMD Alert: मौसम कल से करवट बदल सकता है। आईएमडी ने 27 से 29 दिसंबर तक पूरे उत्तराखंड में बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड, थर्टी फर्स्ट और नववर्ष पर पहाड़ बर्फ से लकदक मिलेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक मसूरी, चकराता, धनौल्टी, हर्षिल, औली, जोशीमठ, चोपता, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा आदि स्थानों पर थर्टी फस्ट और नववर्ष के मौके पर पर्यटकों को बर्फ देखने को मिल सकती है। राज्य में अगले तीन दिन दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी।

कल इन इलाकों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने आज पर्वतीय जिलों में पाला गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से राज्य में मौसम बदलेगा और उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर सहित अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी। साथ ही ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। यह दौर शनिवार और रविवार तक रहने का अनुमान है और वीकेंड पर राज्य में दो हजार मीटर तक की ऊंचाई में बसे इलाकों में बर्फबारी की पूरी संभावना बन रही है।

Hindi News / Lucknow / IMD Alert:मौसम कल से बदलेगा करवट, वीकेंड पर मिल सकती है बर्फबारी की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो