scriptMass Religion Conversion: धर्मांतरण रैकेट में पड़ताल जारी, 24 राज्यों में फैला है नेटवर्क, एनआईए कर सकती है जांच | Mass Religion Conversion Case NIA might investigate matter | Patrika News
लखनऊ

Mass Religion Conversion: धर्मांतरण रैकेट में पड़ताल जारी, 24 राज्यों में फैला है नेटवर्क, एनआईए कर सकती है जांच

Mass Religion Conversion Case NIA might investigate matter- उत्तर प्रदेश में हुए धर्मांतरण रैकेट के खुलासे में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। धर्मांतरण का रैकेट 24 राज्यों में फैला हुआ है। सभी जगह धर्मांतरण से संबंधित घटनाओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

लखनऊJun 27, 2021 / 05:23 pm

Karishma Lalwani

Mass Religion Conversion Case NIA might investigate matter

Mass Religion Conversion Case NIA might investigate matter

लखनऊ. Mass Religion Conversion Case NIA might investigate matter. उत्तर प्रदेश में हुए धर्मांतरण रैकेट के खुलासे में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। धर्मांतरण का रैकेट 24 राज्यों में फैला हुआ है। सभी जगह धर्मांतरण से संबंधित घटनाओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटनाओं के पीछे किसी संस्था का हाथ तो नहीं है। वहीं, धर्मांतरण गैंग में शामिल लोगों और उनके परिवारों से भी संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है। जरूरी इनपुट हासिल करने के लिए एटीएस अब जिलों की पुलिस से भी सहयोग ले रही है।
पूछताछ जारी

एटीएस की रिमांड पर चल रहे मोहम्मद उमर गौतम और काजी जहांगीर आलम से पूछताछ में मिलने वाली जानकारी भी तत्काल पुष्टि कराई जा रही है। धर्मांतरण के लिए ‘साफ्ट टारगेट’ माने जाने वाले वर्गों तक इनकी पहुंच के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। नोएडा और दिल्ली में काम करने वाली संस्थाएं पहले से एटीएस की जांच के दायरे में हैं।
नोएडा में चल रहे मूक बधिर बच्चों के स्कूल के बारे में पूरी जानकारी जुटा ली गई है। इस मामले पर एनआईए भी नजर बनाए हुए है। माना जा रहा है कि इस बारे में जल्द ही फैसला हो सकता है। एटीएस की एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दिल्ली इकाई पहले ही केस दर्ज कर चुकी है। धर्मांतरण के नाम पर होने वाली विदेशी फंडिंग की छानबीन भी जारी है। कई एनजीओ पर भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा हवाला से भी पैसे आने जाने की जानकारी हासिल हुई है। इसकी भी जांच की जा रही है। इस कार्य में सहयोग देने के के कारण चिह्नित संस्थाओं और व्यक्तियों को भी जांच के दायरे में रखा गया है।

Hindi News / Lucknow / Mass Religion Conversion: धर्मांतरण रैकेट में पड़ताल जारी, 24 राज्यों में फैला है नेटवर्क, एनआईए कर सकती है जांच

ट्रेंडिंग वीडियो