ये भी पढ़ें- सीएम योगी के सभी 56 मंत्रियों के साथ पहली उठाया बड़ा कदम, सभी सरकारी वीआईपी गाड़ियों का इसलिए किया त्याग यह नेता हुए शामिल- विधानसभा अध्यक्ष पट्टी (प्रतापगढ़) आर.के. भीम के नेतृत्व में सर्वश्री राजकुमार सरोज (महासचिव), सूर्य बहादुर यादव (यादव भाईचारा संयोजक), समीम अहमद (मुस्लिम भाईचारा कमेटी अध्यक्ष) सहित राधेश्याम पांडे, राम बरन गौड़, के. राम गौतम सभी जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रतापगढ़, दिनेश कुमार गौतम पूर्व प्रधान के अतिरिक्त कृपाशंकर सरोज, राममिलन सरोज, श्याम सुंदर गौतम, रंजीत कुमार, श्रीपति गौतम, अच्छेलाल सरोज, अशोक कुमार गौतम राम अवध वर्मा एवं राम प्रकाश पाल आदि ने भी बड़ी तादाद में अपने अनुयायियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- धारा 144 लगने व अन्य दलों के विरोध पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, मुलायम के आदेश का अब होकर रहेगा पालन इस मौके पर सर्वश्री अरविन्द कुमार सिंह एम.एल.सी., उदयवीर सिंह एम.एल.सी., राजेश यादव, पूर्व विधायक कुंवर शांतनु प्रताप सिंह, श्रवण कुमार शुक्ला की उपस्थिति उल्लेखनीय है।