रीना जोशी को सौंपी ये जिम्मेदारी
सरकार ने अपर सचिव आनंद स्वरूप से कृषि एवं कृषक कल्याण हटाकर नियोजन, विजय कुमार जोगदंडे से नियोजन हटाकर राजस्व, रीना जोशी से सिंचाई एवं लघु सिंचाई हटाकर उन्हें प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी है। अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव से परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी हटा ली है। मनोज गोयल को कृषि एवं कृषक कल्याण, अनुराधा पाल को ग्राम विकास आयुक्त, गौरव कुमार को समाज कल्याण और अपूर्वा पांडे को अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई है। अपूर्वा से भू संपदा अपीलीय अधिकरण का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है। दून के मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह से जड़ी-बूटी विकास एवं शोध संस्थान के निदेशक की जिम्मेदारी वापस ले ली है। ये भी पढ़ें-
दो गुटों में गैंगवार की तैयारी के बीच में आ गई पुलिस, छह बदमाश गिरफ्तार, मेरठ से भी कनेक्शन पीसीएस के भी तबादले
सरकार ने पीसीएस इला गिरी से पौड़ी के एडीएम का दायित्व वापस ले लिया है। उन्हें भू-संपदा अपीलीय अधिकरण में सचिव की जिम्मेदारी दी है। अपर आयुक्त आबकारी मोहन सिंह बर्निया को एमडीडीए का सचिव बनाया गया है। दिनेश प्रताप सिंह से राज्य संपत्ति विभाग के विहित प्राधिकारी, प्रदीप सिंह रावत से राजस्व और सचिव बाल अधिकार संरक्षण आयोग हटा दिया है। बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे प्रदीप जोशी को संस्कृत एवं धर्मशास्त्र , चिकित्सा चयन बोर्ड का सचिव बनाया गया है।