लखनऊ. टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को लखनऊ पहुंचे। वह यहां एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इस विजिट के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जमकर एंजॉय किया। उन्होंने ट्विटर पर अपनी इस विजिट की तस्वीरें भी शेयर करीं।
(Photo credit: Ritesh singh)
जानकारी के मुताबिक धोनी सोमवार दोपहर लखनऊ पहुंचे। वह सबसे पहले रिंग रोड स्थित अपने जिम के लखनऊ में खुली फ्रंचाइजी में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां के कर्मचारियों संग जमकर एंजॉय किया और सेल्फी भी खींची।
धोने ने खुद जिम में थोड़ी देर जोर-आजमाइश की।
इसके बाद वह होटल ताज में हुए एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। गल्फ ऑयल की तरफ से ऑर्गनाइज करवाए गए इस कार्यक्रम में धोनी को देखने के लिए सब बेहद उत्सुक नजर आए। हालांकि धोनी ने इस दौरान मीडिया से बातचीत नहीं लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन्होंने आयोजकों से लखनऊ के फूड की जमकर तारीफ की।