scriptकेंद्रीय मंत्री और भजपा प्रदेश अध्यक्ष के लेटरपैड का हुआ बड़ा दुरुपयोग, पुलिस ने किया फर्जीवाड़े का खुलासा | Mahendra Nath Pandey Suresh Prabhu letter pad misused SBI crime news | Patrika News
लखनऊ

केंद्रीय मंत्री और भजपा प्रदेश अध्यक्ष के लेटरपैड का हुआ बड़ा दुरुपयोग, पुलिस ने किया फर्जीवाड़े का खुलासा

राजधानी में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का फर्जी तरीके से नाम इस्तेमाल किया गया है।

लखनऊApr 19, 2018 / 05:47 pm

Abhishek Gupta

Mahendra Suresh

Mahendra Suresh

लखनऊ. राजधानी में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का फर्जी तरीके से नाम इस्तेमाल कर एसबीआई बैंक में लीगल एडवाइजर बनने का मामला सामने आया है जिससे भाजपा में हड़कंप मच गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के लेटर पैड और हस्ताक्षर का गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ है। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद भाजपा कार्यालय में प्रभारी भारत दीक्षित ने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज करा दी है। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता राकेश कुमार अवस्थी ने इस कारनामे को अंजाम दिया है जिसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
इन धाराओं में दर्ज हुई FIR-
मिली जानकारी के मुताबिक, अधिवक्ता राकेश कुमार अवस्थी के खिलाफ 14 अप्रैल को भाजपा कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित ने एसबीआई बैंक द्वारा संपर्क किए जाने पर मामले का संज्ञान लिया और तुरंत एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने इसको देखते हुए आईपीसी की धारा 419, 420, 468 और 469 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच में हुआ खुलासा-

आरोपी अधिवक्ता राकेश कुमार अवस्थी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को बैंक का लीगल एडवाइजर बनाने के लिए सिफारिश के रूप में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और महेंद्र नाथ पांडे के लेटर पैड का इस्तेमाल किया था। शिकायत के बाद पुलिस ने इन दस्तावेजों की ठीक तरीके जांच कराई, जो बाद में फर्जी पाए गए। लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी से अब तक पूछताछ नहीं की है।
बैंक ने दिखाई मुस्तैदी-
भाजपा की तरफ से सिफारिश आने पर एसबीआआई बैंक ने मुस्तैदी दिखाई। केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पत्र आने पर बैंक को शक हुआ जिसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर ने इसकी सत्यता की जांच के लिए बीजेपी कार्यालय को संपर्क किया। जानकारी होते ही लेटर पैड और उसपर किये गए हस्ताक्षर की जांच के लिए हजरतगंज थाने में इसकी शिकायत की गई।

Hindi News / Lucknow / केंद्रीय मंत्री और भजपा प्रदेश अध्यक्ष के लेटरपैड का हुआ बड़ा दुरुपयोग, पुलिस ने किया फर्जीवाड़े का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो