आपने लोगों को भांग पीते तो सुना होगा, लेकिन भांग के बने कपड़े पहनना थोड़ी चौकाने वाली बात है। आपको बता दें की यूपी के वाराणसी में शिवभक्त भांग पीने के साथ-साथ भांग से बने कपड़े भी पहनते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की भांग से कपड़े कैसे बन सकते हैं। इन कपड़ों को बेचने वाले लोगों ने बताया, “कपड़े उत्तराखंड में बनते हैं और वहीं से दुकानदार अपनी दुकानों पर बेचने के लिए लाते हैं।” उन लोगों ने बताया कि भांग की टहनियों को सुखाकर महिलाएं पहले रेशे निकालती हैं। फिर उन रेशों से ही कपड़े तैयार किए जाते हैं।