scriptMahakumbh 2025:  बुधवार को 238 करोड़ के स्वच्छता एवं सुरक्षा उपकरणों और परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे CM | Mahakumbh 2025: CM Yogi to Inaugurate ₹238 Crore Worth of Sanitation and Safety Projects | Patrika News
लखनऊ

Mahakumbh 2025:  बुधवार को 238 करोड़ के स्वच्छता एवं सुरक्षा उपकरणों और परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे CM

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज में चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरान वे ₹238 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनमें स्वच्छता और सुरक्षा उपकरण, नवनिर्मित कंट्रोल रूम और सफाई कर्मियों के लिए विशेष योजनाएं शामिल हैं। साथ ही, नाविकों और स्वच्छाग्रहियों को यूनिफॉर्म किट, बीमा प्रमाण पत्र और लाइफ जैकेट प्रदान की जाएंगी। यह कदम महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

लखनऊNov 26, 2024 / 05:37 pm

Ritesh Singh

प्रयागराज में महाकुंभ की भव्य तैयारियां जोरों पर

प्रयागराज में महाकुंभ की भव्य तैयारियां जोरों पर

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज में इस दिशा में 238 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें स्वच्छता और सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण उपकरणों का उद्घाटन शामिल है।

स्वच्छता और सुरक्षा को प्राथमिकता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को स्वच्छता और सुरक्षा की दृष्टि से उच्च प्राथमिकता दी है।

स्वच्छता के लिए बड़े कदम

नवनिर्मित नगर निगम कंट्रोल रूम का उद्घाटन।
50 करोड़ से अधिक के टिपर, कॉम्पैक्टर और अन्य सफाई उपकरण।
20,000 स्वच्छाग्रहियों को यूनिफॉर्म किट और बीमा प्रमाण पत्र।
यह भी पढ़ें

मंत्री आशीष पटेल ने सड़क हादसे में घायलों को पहुंचाया अस्पताल, लोगों ने की सराहना

सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

173 करोड़ रुपये की लागत से फायर, जल पुलिस, यातायात और रेडियो उपकरण।
नाविकों को लाइफ जैकेट और सुरक्षा प्रशिक्षण।

Divya Kumbh

डिजिटल तकनीक का प्रयोग: गूगल के साथ साझेदारी

महाकुंभ में पहली बार गूगल के साथ साझेदारी के तहत नेविगेशन में मेला क्षेत्र को शामिल किया जाएगा।
श्रद्धालु गूगल मैप्स के माध्यम से प्रमुख धार्मिक स्थलों, घाटों और अखाड़ों का पता लगा सकेंगे।
यह कदम मेले में भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया गया है।

धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान निम्न स्थलों का निरीक्षण करेंगे
गंगा रिवर फ्रंट और दशाश्वमेध घाट।
संगम क्षेत्र और पांटून पुल निर्माण कार्य।
नागवासुकी मंदिर और इलाहाबाद विश्वविद्यालय।

यह भी पढ़ें

Viral Video: मरीज की दर्दभरी फरियाद पर भी नहीं पसीजे डॉक्टर, लापरवाही से गई जान 

स्वच्छ कुम्भ की परिकल्पना

मुख्यमंत्री महाकुंभ को एक स्वच्छ और दिव्य आयोजन बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे।
15,000 सफाई कर्मियों को बीमा योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शपथ ग्रहण।

Hindi News / Lucknow / Mahakumbh 2025:  बुधवार को 238 करोड़ के स्वच्छता एवं सुरक्षा उपकरणों और परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे CM

ट्रेंडिंग वीडियो