खाद्य सामग्री बेचने वालों को सरकार करे तय
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कुभ से पहले ही यूपी सरकार को यह तय करना होगा कि कौन जूस बेचेगा और कौन खाना खिलाएगा। कहा कि यदि कुंभ में भी इस तरह का कृत्य सामने आया तो सनातनी चुप नहीं बैठेंगे। ऐसे लोगों को नागा संन्यासी दंडित करेंगे। कहा कि थूक और मूत्रकांड किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ये भी पढ़ें:-
खूनी संघर्ष:35 राउंड फायरिंग से दहल उठा पूरा क्षेत्र, आठ लोग घायल कई तरह के चल रहे जेहाद
हरिद्वार में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की ओर से निकाली गई छड़ी यात्रा को पूजन के बाद हरकी पैड़ी से रवाना करने पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हालिया दिनों में कई जगहों से फोटो और वीडियो सामने आए है कि गैर हिंदू किस तरह से जेहाद चला रहे हैं। कहा कि मसूरी और अन्य जगहों से सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ चुके हैं। इस तरह का कृत्य किया जा रहा है और मुस्लिम समुदाय के मौलवी व धर्मगुरु चुप्पी साधे हुए हैं, तो यह बेहद चिंतनीय है।