Weather Update : मौसम विभाग का अगले 48 घण्टों में तेज बारिश, आंधी का अलर्ट लखनऊ स्थित मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ का एक स्पेल फिर से सक्रिय हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले तीन से चार दिन मौसम बदल जाएगा। कुछ जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं। बारिश तो छिटपुट ही होगी पर, बढ़ते तापमान में गिरावट आएगी। पूर्वी यूपी के मुकाबले पश्चिमी यूपी में मौसम के इस बदलाव का असर अधिक देखने को मिलेगा।
जेपी गुप्ता ने बताया कि, इस पूरे मार्च माह में मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा। मौसम की इस हरकत को देखते हुए डॉक्टरों ने कहाकि, सेहत का खास ख्याल रखें। सुबह और रात में हल्की ठंड और दिन में गर्माहट से सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना का वक्त है इसलिए और संभाल कर रहने की जरूरत है।