यूपी में मानसून को आने में लगेंगे अभी 24 घंटे, मौसम विभाग का अलर्ट कुछ हिस्से में रुक सकती है बारिश :- आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताते हैं कि, यूपी के पूर्वी हिस्से में अगले एक हफ्ते तक मूसलाधार बारिश की संभावना है। प्रदेश के बाकी हिस्से में हल्की बारिश होती रहेगी। लगतार एक हफ्ते तक होने वाली बारिश में बीच में कुछ समय के लिए रुक भी सकती है।
आम और फूल के लिए नुकसानदायक :- जेपी गुप्ता ने बताते हैं कि, यह बारिश किसानों के लिए कुछ अच्छी और कुछ चिंता करने वाली रहेगी। इस बार के मानसून से जहां धान की खेती करने वाले कुछ किसानों को फायदा होगा तो वहीं आम की फसल और फूल की खेती को काफी नुकसान होगा।
श्रावस्ती में 36 घंटे से नहीं रुक रही बारिश :- श्रावस्ती जनपद में लगातार 36 घंटे से बारिश हो रही है। राप्ती नदी का जलस्तर भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है जिससे राप्ती के तट पर रह रहे लोगों के माथे पर शिकन पड़ने लगी है।