मौसम विभाग का आने वाले 24 घंटों में तेज बारिश का अलर्ट यूपी में मौसम लगातार बदल रहा है। कभी तेज गरमी और कभी बारिश। मानसून ने दस्तक दे दी है। यूपी में आने में अभी 16 दिन का समय लगेगा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहाकि यूपी के बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर व आसपास के जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश हो सकती है। गुरुवार को इन जिलों में जमकर बारिश हुई है। और आने वाले 24 घंटें में तेज हवाएं और बारिश की पूरी संभावना है।
मौसम विभाग ने ने ट्वीट कर बताया, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर के मानसून मौसम में देश के विभिन्न इलाकों में सामान्य, सामान्य से कम व सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। यूपी, के कुछ इलाके में सामान्य से कम बारिश की संभावना जताई गई है।