scriptइंतजार खत्म, यूपी में 16 अगस्त से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खुलेंगे, गाइडलाइन जारी | Lucknow wait over UP 16 August university college open guideline Relea | Patrika News
लखनऊ

इंतजार खत्म, यूपी में 16 अगस्त से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खुलेंगे, गाइडलाइन जारी

– विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज के प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

लखनऊAug 07, 2021 / 10:42 am

Sanjay Kumar Srivastava

इंतजार खत्म, यूपी में 16 अगस्त से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खुलेंगे, गाइडलाइन जारी

इंतजार खत्म, यूपी में 16 अगस्त से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खुलेंगे, गाइडलाइन जारी

लखनऊ. यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण का असर काफी कम हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को खोलने का फैसला लिया है। इसमें 50 प्रतिशत छात्र विश्वविद्यालय या महाविद्यालय आएंगे और बाकी के बचे 50 फीसद ऑनलाइन के जरिए पठन-पाठन करेंगे। इसके साथ ही महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया पांच अगस्त से शुरू हो गई। उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खोलने की गाइडलाइन जारी की है।
मौसम विभाग का यूपी में पांच दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 16 अगस्त से स्नातक-स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू होगी। भीड़ से बचने के लिए दो पालियों में भी कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है। विद्यार्थी को किस दिन कक्षा में उपस्थित होना है और किस दिन उनकी ऑनलाइन क्लास होगी इसकी जानकारी दी जाएगी। छात्रावासों की मैस में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Lucknow / इंतजार खत्म, यूपी में 16 अगस्त से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खुलेंगे, गाइडलाइन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो