scriptपोस्ट कोविड मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज, देश का पहला राज्य बना यूपी | Lucknow UP Post Covid Patient Free treatment country First state | Patrika News
लखनऊ

पोस्ट कोविड मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज, देश का पहला राज्य बना यूपी

UP Post Covid Patient Free treatment – सीएम योगी ने यूपी की जनता को एक नया तोहफा दिया है। सीएम ने अपनी नई घोषणा में कहा है कि, अब यूपी में पोस्ट कोविड मरीजों मुफ्त इलाज होगा।

लखनऊMay 16, 2021 / 11:04 am

Mahendra Pratap

up_post_covid_patient.jpg
लखनऊ. UP Post Covid Patient Free treatment : कोरोना वायरस के मुकाबले के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार नई योजनाएं बना रहे हैं। सीएम योगी ने यूपी की जनता को एक नया तोहफा दिया है। सीएम ने अपनी नई घोषणा में कहा है कि, अब यूपी में पोस्ट कोविड मरीजों मुफ्त इलाज होगा। इस ऐलान के बाद यूपी देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां पर सरकार यह योजना चला रही है।
UP Coronavirus Update : यूपी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट, सिर्फ 12547 नए संक्रमित मिले

शनिवार को कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ न कहाकि, कोविड संक्रमण से मुक्त हो जाने के बाद भी कई मरीजों को उपचार प्रदान करने की आवश्यकता बनी रहती है। स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग ऐसे रोगियों के उपचार की निशुल्क व्यवस्था की जाए। इन अस्पतालों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के समुचित प्रबन्ध हों। साथ ही, मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाए।
पोस्ट कोरोना मरीजों को इलाज की जरुरत :- बताया कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद भी लोगों को कई दिन या महीनेभर तक उससे जुड़े लक्षणों या दुष्प्रभावों से जूझना पड़ रहा है। क्योंकि यह वायरस सर्वाधिक फेफड़ों को प्रभावित करता है। वहीं, किडनी, लिवर, हार्ट और धमनियों को भी प्रभावित करता है। ऐसे मरीजों को इलाज की सख्त जरूरत पड़ती है। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है कि अब पोस्ट कोरोना मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होगा।
ब्लैक फंगस पर एडवाइजरी जारी :- ब्लैक फंगस पर गंभीरता दिखाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ न कहाकि, ब्लैक फंगस के उपचार की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ब्लैक फंगस के उपचार के लिए सभी जनपदों में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने बताया कि, ब्लैक फंगस के लाइन आफ ट्रीटमेण्ट के सम्बन्ध में गाइडलाइन्स एवं एडवाइजरी जारी कर दी गई है। हर जनपद और मेडिकल काॅलेज के सम्बन्धित चिकित्सकों का वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण भी कराया जायेगा।

Hindi News / Lucknow / पोस्ट कोविड मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज, देश का पहला राज्य बना यूपी

ट्रेंडिंग वीडियो