असीम अरुण कानपुर और सतीश गणेश वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर नियुक्त यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार देर रात प्रदेश की कानून व्यवस्था पर अपनी गंभीरता दिखाते हुए दो और शहरों को पुलिस कमिश्नरेट का तोहफा दिया। साथ ही शुक्रवार सुबह वाराणसी और कानपुर में पहले पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति कर दी है। शुक्रवार सुबह अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ए. सतीश गणेश को वाराणसी का पुलिस कमिश्नर बनाया गया जबकि असीम अरुण को कानपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इसके साथ प्रदेश के आईपीएस और पुलिस अधीक्षकों को मथ दिया। और उनके तबादले के आदेश जारी किए। जिनको नई जिम्मेदारियां मिली हैं वह यह है।
पीयूष मोर्डिया लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त :- अखिलेश कुमार मीणा व अनिल सिंह वाराणसी, पुष्पांजलि नोएडा में, मनोज कुमार और आकाश कुलहरि कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त, पीयूष मोर्डिया लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त बने हैं।
एस के भगत वाराणसी रेंज के आईजी :- नवीन अरोड़ा आगरा रेंज, रमित शर्मा बरेली रेंज, एस के भगत वाराणसी रेंज के आईजी बने हैं। जे रविन्द्र गौड़ मिर्ज़ापुर, दीपक कुमार अलीगढ़, जोगेन्द्र कुमार झांसी, प्रीतिंदर सिंह गोरखपुर रेंज और शलभ माथुर, मुरादाबाद रेंज के डीआईजी बने हैं।
12 जिलों में नए पुलिस कप्तान :- अमित पाठक ग़ाज़ियाबाद एसएसपी/डीआईजी, किरीट कुमार राठौर एसपी पीलीभीत, बबलू कुमार एटीएस, मुनिराज जी आगरा, कलानिधि नैथानी अलीगढ़, रोहन पी कनय झांसी, दिनेश कुमार पी गोरखपुर, सचिन्द्र पटेल कुशीनगर, संतोष सिंह गोंडा, शैलेश पांडे अयोध्या, बृजेश कुमार सिंह इटावा, आकाश तोमर प्रतापगढ़, सुजाता बहराइच की कप्तान बनी।