पूरे यूपी में कोविड शव के अंतिम संस्कार पर कोई शुल्क नहीं : सीएम योगी कोरोना वायरस (coronavirus) के आतंक से पूरे यूपी में दहशत का माहौल है। हर जगह सन्नाटा है। हमेशा शांत रहने वाले ग्रामीण इलाकों में भी कोविड-19 तेजी से फैल रहा है। नीति आयोग के एक अनुमान के अनुसार, आने वाले दिन काफी मुश्किल भरे होंगे। रविवार को यूपी सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बीते 24 घंटों में सूबे में 35,615 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई और 208 संक्रमितों की मौत हो गई। सभी जिलों में 5187 संख्या के आधार पर लखनऊ सबसे टॉप है।
राजधानी लखनऊ नम्बर वन यूपी के 75 जिलों में कोरोना से सबसे प्रभावित जिलों में राजधानी लखनऊ नम्बर वन पर है। रविवार को यहां 5187 नए मरीज मिले। प्रयागराज में 1395, कानपुर नगर में 2153, वाराणसी में 2057, मेरठ में 1625, गौतमबुद्ध नगर में 1310, गोरखपुर में 996, गाजियाबाद में 714, बरेली में 284, झांसी में 1021, मुरादाबाद में 607, आगरा में 430, मुजफ्फरनगर में 660, सहारनपुर में 558, बलिया में 350 अलीगढ़ में 379, लखीमपुर में 805, जौनपुर में 569, गाजीपुर में 620, रायबरेली में 404, शाहजहांपुर में 566, चंदौली में 408, आजमगढ़ में 439, सुल्तानपुर में 568,सोनभद्र में 475, गोंडा में 328, बिजनौर में 537 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 400 से कम मरीज पाए गए हैं। सबसे कम 48 मरीज कासगंज में पाए गए, जबकि हाथरस में 53 मरीज मिले हैं।
हर रोज बढ़ रहे मौत के आंकड़े यूपी में कोरोना वायरस से मरने वालों की अब तक कुल संख्या 11,165 हो चुकी है। रविवार को कुल 208 की मौत हुई। इसमें लखनऊ में 14, प्रयागराज में 10, कानपुर नगर में 19, वाराणसी में 15, मेरठ में पांच, गौतमबुद्ध नगर में 11, गोरखपुर में तीन-तीन, गाजियाबाद में 10, बरेली में तीन, झांसी में पांच, मुरादाबाद में दो, आगरा में दो, सहारनपुर में सात, लखीमपुर खीरी में दो, जौनपुर में चार, बाराबंकी में दो, रायबरेली में चार, मथुरा में दो, शाहजहांपुर में चार, चंदौली में तीन, सुलतानपुर में दो, सोनभद्र में पांच, बुलंदशहर में दो, इटावा में चार, हरदोई में तीन, उन्नाव में 7, बस्ती में पांच, कुशीनगर में दो, जालौन में सात, मैनपुरी में दो, कन्नौज में दो, फतेहपुर में 9, पीलीभीत में 7, संत कबीर नगर में दो, बलरामपुर में दो, अंबेडकरनगर में तीन, हमीरपुर में चार लोगों की मौत हुई है।
कोरोना संक्रमण दर में गिरावट यूपी में एक राहत भरी खबर यह है कि, कोरोना संक्रमण दर में 1.30 फीसदी की गिरावट हुई है। शनिवार को संक्रमण की दर 16.81 फीसदी थी यह रविवार को 15.51 फीसदी पाई गई। रविवार को 35,614 नए मरीज मिले जबकि 25,633 डिस्चार्ज हुए हैं। इस वक्त यूपी में 2,97,616 एक्टिव केस हैं।
यूपी ज्यादा जोखिम में नीति आयोग के सदस्य स्वास्थ्य व कोविड-19 टास्क फोर्स के के अध्यक्ष बीके पाल के अगुवाई वाले पैनल ने अनुमान लगाया कि बड़ी आबादी वाले राज्य ज्यादा जोखिम में हैं। इन प्रदेशों में सेहत से जुड़ा बुनियादी ढांचा मौजूद गंभीर हालत से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं है। यह भी कहा गया कि, यूपी में 30 अप्रैल को 1,19,604 मामले सामने आ सकते है। साथ ही सचेत किया है कि यूपी में हर दिन तकरीबन 16752 ऑक्सीजन से लैस आइसोलेशन बेड की कमी होगी। वही 3061 आईसीयू बैड और 1538 वेटिलेंटरो की कमी होगी।
ग्रामीण इलाकों में वायरस का प्रभाव और तेज ऐपीडेमियोलॉजिस्ट और पटना एम्स के पूर्व निदेशक डॉ जी के सिंह का कहना है कि पंचायत चुनाव स्थगित करने से संक्रमित की संख्या कम रहती। गांव में लोग सैनिटाइजेशन और मास्क को लेकर जागरूक नहीं हैं ऐसी स्थिति में चुनाव के बाद संबंधित जिलों में संक्रमण का बढऩा स्वाभाविक है। अभी ग्रामीण इलाकों में वायरस का प्रभाव और तेज होगा तकरीबन हर घर इसकी चपेट में आ जाएगा।
घर में रहें, सीएम योगी की अपील यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि बिना काम बाहर न टहले। घर सुरक्षित हैं। कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। मास्क लगाएं।