scriptLucknow University : खुशखबर, लखनऊ विश्वविद्यालय को मिली नैक में A++ रैंक, खुशी से झूमे शिक्षक, कर्मचारी और छात्र | Lucknow University got A rank in NAAC teachers staff students giggle happily Good news | Patrika News
लखनऊ

Lucknow University : खुशखबर, लखनऊ विश्वविद्यालय को मिली नैक में A++ रैंक, खुशी से झूमे शिक्षक, कर्मचारी और छात्र

Lucknow University खुशखबर, आखिकार दो साल की मेहनत रंग लाई। नैक की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेड मिल गया है। इस ऐलान के बाद तो लखनऊ विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई।

लखनऊJul 26, 2022 / 02:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

खुशखबर, लखनऊ विश्वविद्यालय को मिली नैक में A++ रैंक, खुशी से झूमे शिक्षक, कर्मचारी और छात्र

खुशखबर, लखनऊ विश्वविद्यालय को मिली नैक में A++ रैंक, खुशी से झूमे शिक्षक, कर्मचारी और छात्र

खुशखबर, आखिकार दो साल की मेहनत रंग लाई। नैक की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेड मिल गया है। इस ऐलान के बाद तो लखनऊ विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। चाहे कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय हो या शिक्षक-कर्मचारी और छात्र हो सब खुशी से झूमने लगे। और एक दूसरे को बधाईयां देने लगे। लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इस बारे जानकारी दी। नैक की टीम ने 21 से 23 जुलाई तक लखनऊ विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया था।
तैयारियां शुरू कर दी

लखनऊ विश्वविद्यालय को वर्ष 2014 मे नैक का बी प्लस ग्रेड मिला था। वर्ष 2019 में पांच साल की समय सीमा पूरी हो गई। उसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने नैक मूल्यांकन में अच्छे ग्रेड के लिए तैयारियां शुरू कर दी। बेहतर टीम बनाकर विश्वविद्यालय में सभी छात्र सुविधाओं को बढ़ाने से लेकर शिक्षकों की कमी को दूर किया।
यह भी पढ़ें – यूपी में 20 पीपीएस के तबादले, सीएम सुरक्षा में तैनात प्रदीप कुमार वर्मा एएसपी बनाए गए

मेहनत रंग लाई

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि, कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में यह सभी तैयारियां की गईं। जैसे जैसे निर्देश मिले, हम काम करते रहे। हर विभाग को अपनी उपलब्धियों को बताना और दिखाना था। सभी ने वही किया, फिर चाहे एल्युमिनाई के बारे में या शोध प्रकाशन, लैब, म्यूजियम। सभी जानकारियां नैक टीम के सामने डिस्प्ले की गईं। उसके बारे में भी बताया गया। नैक मूल्यांकन में 75 फीसद अंक एसएसआर रिपोर्ट पर तय होते हैं। 25 फीसद अंक टीम भ्रमण के लिए हैं। इसी आधार पर टीम विजिट करने आई थी। सभी की मेहनत रंग लाई और लखनऊ विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेड मिल गया।

Hindi News / Lucknow / Lucknow University : खुशखबर, लखनऊ विश्वविद्यालय को मिली नैक में A++ रैंक, खुशी से झूमे शिक्षक, कर्मचारी और छात्र

ट्रेंडिंग वीडियो