scriptउज्जवला को लेकर भाजपा सरकार जरा भी ईमानदार तो गरीबों को सब्सिडी दे : प्रियंका गांधी | Lucknow Ujjwala Priyanka Gandhi BJP Target Honest poor subsidies | Patrika News
लखनऊ

उज्जवला को लेकर भाजपा सरकार जरा भी ईमानदार तो गरीबों को सब्सिडी दे : प्रियंका गांधी

– उज्ज्वला योजना 2.0 पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा की सरकारों को दिखाया आइना

लखनऊAug 11, 2021 / 01:35 pm

Sanjay Kumar Srivastava

उज्जवला को लेकर भाजपा सरकार जरा भी ईमानदार तो गरीबों को सब्सिडी दे : प्रियंका गांधी

उज्जवला को लेकर भाजपा सरकार जरा भी ईमानदार तो गरीबों को सब्सिडी दे : प्रियंका गांधी

लखनऊ. Ujjwala Yojana 2.0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्जवला योजना 2.0 का आगाज किया। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि, अगर उज्जवला को लेकर सरकार जरा भी ईमानदार है तो गरीबों को सब्सिडी दे और महंगाई कम करे।
उज्ज्वला योजना 2.0 : पीएम मोदी का ऐलान गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ जरूरी नहीं

उज्ज्वला योजना के सबसे अधिक करीब 1.5 करोड़ लाभार्थी यूपी से हैं। वर्ष 2016 में जब उज्ज्वला योजना शुरू हुई थी गैस सिलेंडर की कीमत करीब 600 रुपए थी, लेकिन आज 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 872 रुपए में मिल रहा है।
उज्ज्वला योजना 2.0 पर भाजपा की सरकारों को आइना दिखाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, उज्ज्वला में मिले 90 फीसद सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने सिलेंडर के दाम 7 साल में दुगने और सब्सिडी न के बराबर कर दी है। अगर उज्जवला को लेकर सरकार जरा भी ईमानदार है तो गरीबों को सब्सिडी दे और महंगाई कम करे।

Hindi News / Lucknow / उज्जवला को लेकर भाजपा सरकार जरा भी ईमानदार तो गरीबों को सब्सिडी दे : प्रियंका गांधी

ट्रेंडिंग वीडियो