scriptवेब सीरीज तांडव पर मचा ‘तांडव’ मायावती ने कहा, जो आपत्तिजनक है उन्हें हटाना उचित | Lucknow Tandav Mayawati Statement Offensive Sean remove quickly | Patrika News
लखनऊ

वेब सीरीज तांडव पर मचा ‘तांडव’ मायावती ने कहा, जो आपत्तिजनक है उन्हें हटाना उचित

तांडव यूनिट को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की सलाह

लखनऊJan 18, 2021 / 02:52 pm

Mahendra Pratap

वेब सीरीज तांडव पर मचा 'तांडव' मायावती ने कहा, जो आपत्तिजनक है उन्हें हटाना उचित

वेब सीरीज तांडव पर मचा ‘तांडव’ मायावती ने कहा, जो आपत्तिजनक है उन्हें हटाना उचित

लखनऊ. यूपी सहित देश में अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव पर ‘तांडव’ मच गया है। तांडव के निर्देशक, लेखक पर लखनऊ में केस दर्ज किया गया है। तांडव यूनिट को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सलाह देते हुए कहाकि,’ताण्डव’ वेब सीरीज में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा।
UP Top News : अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव के निर्देशक, लेखक पर लखनऊ में एफआईआर

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, ’ताण्डव’ वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।
चर्चित वेब सीरीज ‘तांडव’ में ऐक्टर सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया विवादों में घिर गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने तमाम शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ऐमजॉन प्राइम से इस पर जवाब मांगा है। मामला यह है कि वेब सीरीज ‘तांडव’ को देखने के बाद आरोप लगाया गया है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है। भाजपा सांसद मनोज कोटक ने कहाकि, उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर ऐमजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yof5p

Hindi News / Lucknow / वेब सीरीज तांडव पर मचा ‘तांडव’ मायावती ने कहा, जो आपत्तिजनक है उन्हें हटाना उचित

ट्रेंडिंग वीडियो