scriptबाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे यूपी एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में ढेर | Lucknow Rakesh Pandey Hanuman Pandey UPSTF Encounter killed Krishnanan | Patrika News
लखनऊ

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे यूपी एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में ढेर

-मारा गया राकेश पांडे, कृष्णानंद राय हत्याकांड का मुख्य शूटर था और मुख्तार अंसारी का सबसे करीबी था-10 मुकदमे गंभीर धाराओं में पंजीकृत, और एक लाख रुपए का था इनाम

लखनऊAug 09, 2020 / 02:09 pm

Mahendra Pratap

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे यूपी एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में ढेर

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे यूपी एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में ढेर

लखनऊ. भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल एक लाख रुपए का इनामी बदमाश राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे राजधानी लखनऊ में यूपी एसटीएफ व वाराणसी पुलिस के संयुक्त अभियान में हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया। शूटर राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडेय को बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया मुन्ना बजरंगी का करीबी माना जाता है।
एसटीएफ आइजी अमिताभ यश ने बताया कि हनुमान पाण्डेय लखनऊ के सरोजनीनगर में अपने पांच साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था। इंडिया वॉच न्यूज चैनल का स्टीकर लगी इनोवा से यह लोग सैनिक स्कूल के पास एसटीएफ के घेरे में आ गए। पुलिस एनकाउंटर में उसके साथ मौजूद चार लोग भागने में कामयाब हो गए। पुलिस की गोली से घायल हनुमान पांडेय को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कई शहरों में मुकादमे कायम :- मारे गए इनामी बदमाश हनुमान उर्फ राकेश पांडेय पर लखनऊ, गाजीपुर, प्रयागराज, मऊ, रायबरेली में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में पंजीकृत हैं। मऊ के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडेय ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह हत्याकांड में भी मुख्तार अंसारी के साथ सह आरोपी था। शूटर राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडेय को बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया मुन्ना बजरंगी का करीबी माना जाता है। उस पर प्रयागराज और मऊ पुलिस ने भी इनाम घोषित कर रखा था।
बाकि बदमाश बचकर भाग निकले :- एसटीएफ एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि शातिर बदमाश हनुमान पांडेय उर्फ रोकश पांडेय की सूचना बनारस एसटीएफ को मिली थी। इसकी तलाश एसटीएफ बनारस टीम और हेडक्वाटर टीम को थी। एडिशनल एसपी राज सिंह के नेतृत्व में ये एन्काउंटर हुआ। यहां आकर इनकी पेड़ से गाड़ी टकराई, कार में पांच बदमाश सवार थे। इन्होंने फायरिंग की जिसमें हनुमान पांडेय उर्फ रोकश पांडेय को गोली लगी। बाकि बदमाश बचकर भाग निकले। राकेश पांडेय को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

Hindi News / Lucknow / बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे यूपी एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो