पांच पैसेंजर गाड़ियों को एमएसटी की सुविधा महंगाई के बीच यात्रियों के एक सुविधा की राहत देते हुए रेलवे मंडल ने बड़ा कदम उठाया है। लखनऊ मंडल की ओर से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए चिह्नित पैसेंजर ट्रेनों में एमएसटी यानी सीजन टिकट जारी करने करने का निर्णय लिया गया है। तीन सितंबर से सीजन टिकट मिलना शुरू हो गया है। लखनऊ मंडल के रेल प्रशासन की ओर से जारी की जाने वाली सीजन टिकट को चयनित की गई पांच ट्रेनों के लिए ही मान्य किया गया है।
यह पांच ट्रेनें मान्य जारी की गयी पैसेंजर ट्रेनों की सूची में गाड़ी संख्या 04201/04202 पैसेंजर (वाराणसी-प्रतापगढ़-वाराणसी), गाड़ी संख्या 04203/04204 पैसेंजर ( फैजाबाद-लखनऊ-फैजाबाद), गाड़ी संख्या 04213/04214 मेमो (लखनऊ-कानपुर-कानपुर), गाड़ी संख्या 04263/04264 पैसेंजर (वाराणसी-सुल्तानपुर-वाराणसी), गाड़ी संख्या 04267/04268 पैसेंजर (वाराणसी- प्रतापगढ़-वाराणसी) ट्रेनों को शामिल किया गया है। जारी किए जाने वाले सीजन टिकट आरक्षित ट्रेनों में मान्य नहीं होंगे।