सहारनपुर मामला चुनाव आयोग की सुरक्षा ही नहीं बल्कि गरिमा का भी सवाल : अखिलेश यादव ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहाकि, सरकार अगर समय रहते बाढ़ से बचने का योजना बनाती तो हर वर्ष बाढ़ प्रभावित इलाको में रहने वाले लोग सुरक्षित रहते, ऐसा लगता है सरकार बाढ़ राहत के नाम पर हर वर्ष की तरह सिर्फ घोटाला करने की योजना बनाती है।
यूपी में बाढ़ का कहर :- यूपी में बाढ़ का कहर जारी है। प्रदेश के 24 जिलों के 1171 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बाढ़ प्रभावितों की मदद की जाए। बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए, जिससे जनहानि न होने पाए। बचाव व राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें लगाई गई हैं। प्रदेश के 43 जिलों में कुल 59 टीमें रेस्क्यू की कार्यवाही चल रही है।