scriptअब बहुराष्ट्रीय कम्पनियां चलाएंगी पर्यटन विभाग के होटल, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं | Lucknow Now multinational companies tourism department hotels will get luxury facilities | Patrika News
लखनऊ

अब बहुराष्ट्रीय कम्पनियां चलाएंगी पर्यटन विभाग के होटल, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं

यूपी सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई-नई योजनाएं बना रही है। पर्यटन विभाग के 15 बंगलों और होटलों को मल्टीनेशनल कंपनियां पीपीपी मोड पर संचालित करने जा रही हैं। इससे पर्यटकों की आरामदायक सुविधाओं में इजाफा होगा।

लखनऊAug 27, 2022 / 01:08 pm

Sanjay Kumar Srivastava

अब बहुराष्ट्रीय कम्पनियां चलाएंगी पर्यटन विभाग के होटल, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं

अब बहुराष्ट्रीय कम्पनियां चलाएंगी पर्यटन विभाग के होटल, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं

यूपी सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई-नई योजनाएं बना रही है। नई योजना में पर्यटकों को और अधिक लग्जरी सुविधाएं मिलें इसके लिए पर्यटन विभाग के 15 बंगलों और होटलों को मल्टीनेशनल कंपनियां पीपीपी मोड पर संचालित करने जा रही हैं। इससे पर्यटकों की आरामदायक सुविधाओं में इजाफा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2018 में प्रदेश में पर्यटन नीति तैयार कराई थी। इसके बाद से यूपी में लगातार पर्यटकों को लेकर निवेश में वृद्धि हुई है। कोरोना के बावजूद 2017 से 2021 तक प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है।
15 अन्य के टेंडर की डेट बढ़ाई

पर्यटन विभाग ने हाल ही में 30 राही गेस्ट हाउस और बंगलों को पीपीपी मोड पर संचालित करने के लिए टेंडर निकाला था। जिसमें पर्यटन विभाग ने 15 जगहों के लिए कंपनियों का चयन कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बाकी बची 15 अन्य के लिए टेंडर की डेट आगे बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें Twin Tower Demolition : किसी भी दिक्कत के लिए नोएडा प्राधिकरण ने बनाया कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर किए जारी

380 करोड़ की योजनाएं

जीबीसी थ्री में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से गोरखपुर में तीन, बरेली में 70 करोड़ की लागत से तीन होटल, मेरठ में 94 करोड़ रुपए की लागत से वेलनेस टूरिज्म और आगरा में 66 करोड़ की लागत से ताज होटल और कन्वेंसन सेंटर बनने जा रहा है।
यह भी पढ़ें पीसीएस की तैयारी कर रहे युवक पर डिजिटल रेप का मामला दर्ज

नई तस्वीर बनेगी

इसके अलावा मेरठ में 94 करोड़ रुपए की लागत से वेलनेस टूरिज्म, गोरखपुर में 83 करोड़ रुपए की लागत से होटल कोटयार्ड द्वारा मैरिएट, आगरा में 66 करोड़ रुपए की लागत से ताज होटल और कन्वेंसन सेंटर, गाजियाबाद में 43 करोड़ रुपए की लागत से वेदांतम होटल, गोरखपुर में 36 करोड़ रुपए की लागत से रेडिसन ब्लू, गोरखपुर में 30 करोड़ रुपए की लागत से होटल साकेत कुंज, बरेली में 28 करोड़ रुपए की लागत से पार्क इन रेडिसन ब्लू, वाराणसी में 22 करोड़ रुपएकी लागत से कपूर्स होटल, बरेली में 22 करोड़ रुपए की लागत से रमाडा इनकोर, बरेली में 20 करोड़ रुपए की लागत से छाबरा एसोसिएट्स, मुजफ्फरनगर में 20 करोड़ रुपए की लागत से होटल आईवीरा, वृंदावन में 17 करोड़ रुपए की लागत से होटल आनंदा हेरिटेज हैं।

Hindi News / Lucknow / अब बहुराष्ट्रीय कम्पनियां चलाएंगी पर्यटन विभाग के होटल, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो