लखनऊ

नीरा रावत बनीं डायल 112 की नई ADG, अशोक कुमार DG मुख्यालय से अटैच

लखनऊ में ईको गार्डन में पुलिस के साथ PAC भी तैनात कर दी गई है। हालांकि, अभी नौकरी से जुड़ी इनकी जो मांग है उसे लेकर सरकार की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला है। वहीं, गाजियाबाद में भी यूपी-112 की कर्मचारी सोमवार से धरना-प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया।

लखनऊNov 08, 2023 / 10:24 am

anoop shukla

नीरा रावत बनीं डायल 112 की नई ADG, अशोक कुमार DG मुख्यालय से अटैच

लखनऊ । UP डायल-112 के ADG अशोक कुमार हटा दिए गए हैं, इनकी जगह नीरा रावत को इस पद पर नई तैनाती मिली है।
डायल-112 की लड़कियों के प्रदर्शन पर सीएम सख्त

डायल-112 की लड़कियों के प्रदर्शन के बाद योगी सरकार ने ADG अशोक कुमार को हटा दिया है। उन्हें पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से अटैच किया है। वहीं, डायल-112 की जिम्मेदारी नीरा रावत को सौंपी गई है। रावत वीमेन हेल्पलाइन 1090 की ADG रह चुकी हैं। अभी वह ADG प्रशासन थीं। वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार रात को दूसरे दिन भी डॉयल-112 की लड़कियों का ईको गार्डन में धरना प्रदर्शन जारी रहा।
धरनारत लड़कियों के आगे सरकार नरम

खुले आसमान के नीचे लड़कियों ने रात काटी। ठंड में कंपकंपाती रहीं। डरी भी हुई थी कि कहीं इस प्रदर्शन के चलते उनके खिलाफ FIR न दर्ज हो जाए। लखनऊ में ईको गार्डन में पुलिस के साथ PAC भी तैनात कर दी गई है। हालांकि, अभी नौकरी से जुड़ी इनकी जो मांग है उसे लेकर सरकार की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला है। वहीं, गाजियाबाद में भी यूपी-112 की कर्मचारी सोमवार से धरना-प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। डॉयल-112 के लखनऊ, गाजियाबाद के अलावा प्रयागराज में भी मुख्यालय है।

Hindi News / Lucknow / नीरा रावत बनीं डायल 112 की नई ADG, अशोक कुमार DG मुख्यालय से अटैच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.