scriptनए विवाद में घिरे यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी | Lucknow New controversy Satish Dwivedi Opposition alleged Sunil Yadav | Patrika News
लखनऊ

नए विवाद में घिरे यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी

Minister Satish Dwivedi New controversy – विपक्ष का सवाल- सवा करोड़ की जमीन 20 लाख में कैसे खरीदी?

लखनऊMay 27, 2021 / 04:55 pm

Mahendra Pratap

नए विवाद में घिरे यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी

नए विवाद में घिरे यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. Minister Satish Dwivedi New controversy एक विवाद अभी थमा नहीं दूसरे एक नए विवाद में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी का नाम आ गया। छोटे भाई अरुण द्विवेदी को ईडब्ल्यूएस कोटे से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुई नियुक्ति का मामला अभी ठंड नहीं पड़ा था मंत्री जी पर महंगी जमीन को बेहद कम दाम में खरीदने के आरोप लग गए हैं। समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मंत्री सतीश द्विवेदी पर सवाल दागते हुए कहाकि, सवा करोड़ रुपए की जमीन 20 लाख में कैसे खरीदी? मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहाकि, कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, हम किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।
यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन में कन्नौज सबसे पीछे, गौतमबुद्धनगर नम्बर वन

सपा नेता ने मंत्री जी पर लगाा आरोप :- बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी को आड़े हाथों लेते हुए सपा नेता सुनील कुमार यादव ने ट्विटर पर चार रजिस्ट्री की फोटो शेयर कर दावा किया है कि जमीन की रजिस्ट्री सतीश द्विवेदी और उनकी मां के नाम पर है। जमीन मार्केट रेट से कम दाम पर खरीदी गई है। सुनी ल कुमार यादव का आरोप है कि, एक जमीन की कीमत 65.45 लाख रुपए थी, जिसे 12 लाख रुपए में खरीदा गया है। दूसरी एक जमीन की मार्केट वैल्यू 1.26 करोड़ रुपए थी जिसे महज 20 लाख रुपए में खरीद लिया गया।
योगीजी आपके मंत्री कब इस्तीफा देंगे? :- सुनील कुमार यादव

सुनील कुमार यादव ने अपने ट्वीट कर लिखा, “गरीब का हक मार कर ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत अपने भाई की फर्जी नियुक्ति कराने वाले सीएम योगी के ईमानदार बेसिक शिक्षा मंत्री जी, करोड़ों की जमीन 20 लाख में बैनामा कराने का भी हुनर रखते हैं। अब समझ में आ रहा है कि भाई ने इस्तीफा क्यों दिया! योगीजी आपके मंत्री कब इस्तीफा देंगे?”
आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बन जाइए :- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट करते लिखा, “क्या आपको 1 करोड़ 26 लाख 29 हजार की जमीन 20 लाख में चाहिए? तो आदित्यनाथ जी की सरकार में मंत्री बन जाइए।”
जांच पड़ताल होगी तो जवाब देंगे :- सतीश द्विवेदी

इस मामले में मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि, रजिस्ट्री सही है। जमीन की खरीद-फरोख्त में कोई गड़बड़ी नहीं है। हम किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। सभी दस्तावेज पब्लिक में है, जिसे कोई भी देख सकता है। हमने कुछ गलत नहीं किया है। जांच पड़ताल होगी तो उसका जवाब दिया जाएगा।
भाई अरुण द्विवेदी का इस्तीफा मंजूर :- मंत्री सतीश द्विवेदी भाई अरुण द्विवेदी की सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति हुई। विवाद होने पर भाई ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे ने बताया कि मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर 21 मई को पदभार ग्रहण करने वाले अरुण कुमार द्विवेदी का इस्तीफा तत्काल मंजूर कर लिया गया है।

Hindi News / Lucknow / नए विवाद में घिरे यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी

ट्रेंडिंग वीडियो