सावधान! बाजार में बिक रही नकली लाल मिर्च, ऐसे करें पहचान करक्यूमिन वसा में अघुलनशील :- हल्दी अपने गुणों की वजह से पूरी दुनिया में आजकल सबकी चहेती है। भारत में तो घर-घर में हल्दी वाला दूध यानी गोल्डन मिल्क पीने का प्रचलन सदियों पुराना है। कोरोना काल में तो हल्दी ने अपने गुणों की वजह से पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाई है। हल्दी के ड्रिक्स, शॉट्स का चलन बढ़ गया है। पर लोकप्रिय होने के बावजूद हल्दी की एक कमी भी है। हल्दी की जितनी मात्रा का सेवन हम करते हैं, उस मात्र का एक फीसद ही शरीर में अवशोषित होता है। ऐसा करक्यूमिन के वसा में अघुलनशील होने की वजह से होता है।
हल्दी का ‘सत’ अब 20 गुना करेगी अवशोषित :- करक्यूमिन के गुध की इस कमी को दूर करने के लिए राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआइ) के फार्मोकोलॉजी डिवीजन कमर कसी। और शोध शुरू कर दिया। फार्मोकोलॉजी डिवीजन के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. बीएन सिंह ने काफी कड़ी मेहनत के बाद, बायोअवेलेबिल करक्यूमिन तैयार किया है, यह पानी में काफी आसानी से घुलनशील है। संस्थान के हल्दी से तैयार ‘सत’ 15 से 20 गुना ज्यादा अवशोषित होता है, जिससे करक्यूमिन का पर्याप्त लाभ शरीर को मिलता है।
सावधान! बाजार में खूब बिक रही है नकली काली मिर्च, खाने से होंगी ये गंभीर बीमारियां, ऐसे करें पहचान कैप्सूल, पाउडर और ड्रॉप्स में है उत्पाद तैयार :- वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. बीएन सिंह ने बताया कि, यह उत्पाद फार्मा, न्यूट्रास्यूटिकल उद्योग व फूड इंडस्ट्री के लिए उपयोगी है। हर घर में इसका प्रयोग किया जा सकता है। संस्थान के करक्यूमिन से तैयार उत्पाद के कैप्सूल, पाउडर और ड्रॉप्स आदि तैयार किए जा सकते हैं। यदि आप हल्दी के गुणों वाला दूध पीना चाहते हैं तो केवल कुछ बूंदे ही काफी होंगी। पानी में भी इसकी कुछ बूंदे लेकर लाभ लिया जा सकता है।
सावधान! बाजार में बिक रही है दिल की नकली दवा, ड्रग कंट्रोलर ने जारी किया अलर्ट प्रौद्योगिकी का पेटेंट फाइल :- एनबीआरआइ निदेशक डॉ. एसके बारिक ने बताया कि, फार्मा व न्यूट्रास्यूटिकल उद्योगों के आगे हल्दी से बने उत्पाद जैसे इम्यूनोएनहांसर, औषधियां आदि तैयार करने में सबसे बड़ी मुश्किल करक्यूमिन के घुलनशील न होने की थी। पर अब राह आसान हो गई है। कई इंडस्ट्री इस उत्पाद को लेने में इच्छुक हैं। जल्द ही इसकी टेक्नोलॉजी हस्तांतरित की जाएगी। संस्थान ने इसे तैयार करने की प्रौद्योगिकी का पेटेंट भी फाइल कर दिया है।