लखनऊ में कैब चालक को पीटने वाली लड़की पर एफआईआर दर्ज, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी बुधवार को भारी बारिश के आसार :- मौसम विभाग ने बताया है कि लखनऊ में बारिश का सिलसिला एक दिन थमने के बाद दोबारा तेज हो सकता है। मंगलवार को राजधानी लखनऊ व आसपास के कई जिलों में बारिश की अधिक उम्मीद नहीं है। दिन में बादल छाये रह सकते हैं। हालांकि, पश्चिमी यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज बारिश के आसार भी बन रहे हैं। पर एक दिन बाद भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। सोमवार को लखनऊ में दिनभर बादल छाये रहे। सिर्फ कुछ क्षेत्रों में आंशिक बूंदाबांदी देखी गई।
तापमान में और गिरावट की उम्मीद :- मौसम विभाग निदेशक डा. जेपी गुप्ता ने बताया कि, मानसून दोबारा तेजी पकड़ रहा है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण पूर्वी हवाओं की वजह से यूपी में भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। परन्तु लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में इसके चलते कई दिनों तक तेज बारिश की संभावना है। इससे तापमान में भी गिरावट आने की उम्मीद है।
लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री :- मंगलवार को करीब 12 बजे लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री है। हालांकि, सोमवार को राजधानी लखनऊ में तो कम लेकिन, आसपास के जिलों में बारिश हुई।