scriptलखनऊ हत्याकांड: 5 हत्याओं का आरोपी बदर अब तक फरार, पुलिस की चार टीमें कर रहीं तलाश | Lucknow Mass Murder Case Badar still absconding four police teams are searching | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ हत्याकांड: 5 हत्याओं का आरोपी बदर अब तक फरार, पुलिस की चार टीमें कर रहीं तलाश

Lucknow Murder Case: लखनऊ सामूहिक हत्याकांड के दूसरे आरोपी को पुलिस तलाशने में जुटी हुई है। पुलिस की चार टीमें अलग-अलग शहरों में आरोपी बदर को ढूंढ़ रही है।

लखनऊJan 07, 2025 / 08:50 am

Sanjana Singh

Lucknow Murder Case

Lucknow Murder Case

Lucknow Mass Murder Case: आगरा के निवासी अरशद और उसके पिता ने लखनऊ के होटल में मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बदर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। इसी बीच, बदर से जुड़ी कुछ अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है।

आगरा से लाए गए चार लोग

दरअसल, रविवार को आगरा से पुलिस अरशद के दो पड़ोसी समेत चार लोगों को पूछताछ के लिए लखनऊ लेकर आई थी। पुलिस अधिकारियों ने बदर की जमीन का आधा हिस्सा खरीदने वाले अलीम, पड़ोसी आफताब और जितेंद्र व उसके पिता से पूछताछ की। पूछताछ में चारों ने पुलिस को बदर से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं। इसमें बदर कहां जा सकता है और उसकी कौन लोग मदद कर सकते हैं जैसे सवाल का उत्तर शामिल है। इन्हीं जानकारी के आधार पर पुलिस की चार टीमें आगरा, कानपुर, फिरोजाबाद और दिल्ली रवाना की गई हैं।

हत्या के बाद बदर ने पड़ोसी को किया था फोन

पुलिस अफसरों का कहना है कि पूछताछ के बाद सभी को वापस आगरा भेज दिया जाएगा। अरशद के बनाए गए वीडियो के बारे में भी लोगों से पूछताछ की गई है। 18 दिसंबर को जितेंद्र अरशद के घर पर गया था। हालांकि मारपीट जैसी घटना की पुष्टि नहीं हुई है। छानबीन में सामने आया है कि हत्या के बाद बदर ने पड़ोसी को फोन किया था।
यह भी पढ़ें

सामूहिक हत्याकांड में नया खुलासा, Ajmer Sharif में बनाया मर्डर का प्लान, फिर लखनऊ ले जाकर किया कत्ल

अंतिम बार पुलिस चौकी के पास दिखा था बदर

बदर को सिर्फ लोको पुलिस चौकी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है। चारबाग और आसपास के कैमरे खंगाल रही पुलिस को किसी दूसरे कैमरे में बदर नहीं दिखा है। ऐसे में माना जा रहा है कि बदर पैदल जाने के बजाए ऑटो या टेंपो से शहर से बाहर निकला था। पुलिस बदर के परिजनों पर नजर बनाए हुए है।

क्या है पूरा मामला?

आगरा निवासी अरशद ने पिता के साथ मिलकर मां अस्मा (49), बहनें अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9) की चारबाग के होटल में हत्या कर दी थी। आरोपी 30 दिसंबर को लखनऊ आए थे। दो दिन के लिए होटल का कमरा बुक कराया था। 31 दिसंबर की रात में दोनों ने सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था अरशद ने इस दौरान वीडियो भी बनाया था। वारदात के बाद अरशद ने सरेंडर कर दिया था, जबकि बदर भाग निकला था।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ हत्याकांड: 5 हत्याओं का आरोपी बदर अब तक फरार, पुलिस की चार टीमें कर रहीं तलाश

ट्रेंडिंग वीडियो