Good News: हिंदी में पढ़ाई करके बन सकेंगे इंजीनियर, छात्र-छात्राओं के लिए अच्छा मौका
कमिश्नर कैसरबाग से लेकर इमामबाड़ा तक समस्त हेरिटेज बिल्डिंगों के जीर्णोद्धा और साज-सज्जा के तहत किए जा रहे कार्यों एवं किये जाने वाले कार्यों का निरीक्षण कर रही थीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां पर अभी तक फसाद लाइट नहीं लग पाई है, उसे तत्काल लगवाएं।यूपी के 28 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
कैसरबाग चौराहे की रोटरी वाली रेलिंग हटाकर उसका साइज छोटा करते हुए पत्थर की रेलिंग (हेरिटेज कलर) की तरह करवाएं। उन्होंने कैसरबाग चौराहे पर वी-मार्ट द्वारा अवैध निर्माण मिलने पर वी-मार्ट को सील करने के निर्देश एलडीए के अधिकारियों को दिए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए जोनल अधिकारी जोन-6 संजीव गुप्ता (अधिशासी अभियंता) को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी निर्देश दिए। सफेद बारादरी के बगल के ड्रेन ओपेन मिलने पर तत्काल उसे ढक्कन से ढकने के साथ ही पेड़ों की कटाई-छटाई और फसाद लाइट कराने के निर्देश भी दिये।