यूपी के अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना, राप्ती खतरे के निशान के करीब पहुंची 21 जून को इन सात जिलों में गिरेगा जमकर पानी :- मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवा बिजली गिरने का भी खतरा होगा। मौसम विभाग ने बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 21 जून को देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली के लिए जारी किया गया है
मेरठ तक पहुंचा मानसून :- मौसम निदेशक जे.पी.गुप्ता ने बताया कि, शुक्रवार को मानसून की वजह से लखनऊ समेत पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई। पश्चिमी यूपी में मानसून मेरठ तक पहुंच गया है। बाकी पश्चिमी जिलों में भी जल्द ही मानसून पहुंच जाएगा।
मीरजापुर में 18 सेंमी बारिश रिकार्ड :- यूपी के मीरजापुर में सबसे अधिक 18 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा वाराणसी के राजघाट में 13, सोनभद्र के रिहंध बांध पर 11, वाराणसी में 10, प्रयागराज के करछना और मेजा में नौ-नौ, सोनभद्र के घोरवाल और मेठर में 8-8, गोरखपुर के मुखलिसपुर में सात-सात, खीरी के धौरहरा में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।