एम्स के डाक्टरों की निगरानी में हैं राजू एम्स के एक्सपर्ट्स डॉक्टरों की टीम 24 घंटे राजू श्रीवास्तव की निगरानी कर रही है। राजू का पूरा परिवार उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजू का ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल बढ़ गया था। जिसकी वजह से डॉक्टरों ने किसी को भी उनसे मिलने के लिए मना कर दिया है। उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव को भी आईसीयू वार्ड में उनके पास जाने से रोक दिया गया था। दरअसल, ऐसा इसलिए है क्योंकि डॉक्टर नहीं चाहते कि राजू के शरीर में किसी भी तरह का संक्रमण फैले।
यह भी पढ़ें
– UPSRTC : यूपी सरकार आठ प्रमुख तीर्थों और 11 क्रांतिकारियों के नाम पर चलाएगी बसें दुआएं काम आ रही है राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना का कहना है कि, देश व विदेश में चल रही दुआएं काम आ रही है। जल्द ही राजू भैया ठीक होकर हमारे बीच में होंगे। करीबियों का कहना है कि, हर दिन सेहत में सुधार हो रहा है। डाक्टर अच्छे संकेत दे रहे हैं। उन्हें नली से दूध व जूस दिया जा रहा है। ब्रेन का इलाज चल रहा है। शऱीर के अन्य सभी अंग ठीक है।