वाराणसी-मुंबई समर स्पेशल ट्रेन
लखनऊ से होकर गुजरने वाली वाराणसी-मुंबई सीएसटीएम समर स्पेशल ट्रेन भी शनिवार को चलेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 1058 वाराणसी-मुंबई समर स्पेशल ट्रेन शनिवार को 15:30 बजे वाराणसी से रवाना होगी और 19:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन कानपुर, उरई, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक, मनमाड, इगतपुरी, कल्याण, ठाणे, दादर रुकते हुए तीसरे दिन 00:25 बजे मुंबई सीएसटी पहुंचेगी। यात्रियों को मिलेगी राहत
गोमतीनगर-हावड़ा और वाराणसी-मुंबई समर स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची में कमी आएगी और उन्हें यात्रा करने में आसानी होगी।
विशेष ट्रेन की समय सारणी
05186 गोमतीनगर-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन रविवार को 17:30 बजे गोमतीनगर से रवाना होकर अगले दिन 15:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार, 1058 वाराणसी-मुंबई समर स्पेशल ट्रेन शनिवार को 15:30 बजे वाराणसी से रवाना होकर 19:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी और तीसरे दिन 00:25 बजे मुंबई सीएसटी पहुंचेगी।
ट्रेन की सुविधाएं
गोमतीनगर-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन में 12 स्लीपर, दो जनरल, एक साधारण कुर्सीयान और दो एसएलआरडी कोच शामिल हैं, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा। समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों के लिए जो लंबे समय से प्रतीक्षा सूची में थे। इन नई ट्रेनों के चलने से लखनऊ और अन्य शहरों के यात्रियों के सफर को सरल और सुलभ बनाया जा सकेगा।