एक्सप्रेस-वे के लिए मिट्टी की किल्लत न हो, इसके लिए NHAI ने कमेटी बना दी है जो दोनों जिलों में मिट्टी तलाश करने किसानों से सीधे डील करेगी। कहां-कहां से मिट्टी ली जाएगी, इसकी सूची देकर उन्नाव और कानपुर प्रशासन से अनुमति ली जाएगी। NHAI ने इसकी सूचना शासन से लेकर प्रशासन को भी दे दी है।
सामान ढोने वाले वाहन में बैठाई थीं 23 सवारियां, चिल्ला रहे थे कैंटर और टाटा मैजिक के बीच फंसे लोग
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, सौरभ चौरसिया ने बताया कि एक्सप्रेस-वे को कानपुर रिंग रोड से जोड़ने की मंजूरी दे दी गई है। मिट्टी के लिए सारी दिक्कतों का समाधान कर दिया गया है। निर्माण एजेंसी को भी इसकी सूचना दे दी गई है।NHAI अफसर के मुताबिक उन्नाव के लोगों के लिए आजाद मार्ग और बनी के बीच में अलग से जंक्शन बनाया जाएगा। इसी रैंप के सहारे उन्नाव के वाहन कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से आवाजाही कर सकेंगे। कानपुर रिंग रोड के साथ ही रायबरेली हाईवे और मौजूदा लखनऊ हाईवे को भी एलीवेटेड के सहारे जोड़ा जाएगा। अब तीन स्थानों पर जंक्शन बनाए जाएंगे ताकि वाहनों को एक्सप्रेस-वे पर आने का रास्ता मिल सके।