लखनऊ

बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई योजना, बकाये बिल पर मिलेगी 100 फीसद छूट

– बिजली बकाये पर एकमुश्त समाधान योजना लागू, सरचार्ज पर 100 फीसद की मिलेगी छूट- 30 नवंबर तक चलने वाली योजना के तहत किसानों को निजी ट्यूबवेल, दो किलोवाट तक के घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बकाए पर नहीं देना पड़ेगा सरचार्ज – 1.91 करोड़ उपभोक्ताओं पर तकरीबन 27 हजार करोड़ रुपए बकाया

लखनऊOct 21, 2021 / 11:19 pm

Sanjay Kumar Srivastava

बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई योजना, बकाये बिल पर मिलेगी 100 फीसद छूट

लखनऊ. UPPCL announces interest waiver scheme यूपी पावर कॉर्पोरेशन ने 21 अक्टूबर से बिजली उपभोक्ताओं को दीवाली का तोहफा दिया। 27 हजार करोड़ रुपए की बकाएदारी को वसूलने के लिए पावर कॉर्पोरेशन ने गुरुवार से एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की है। योजना 30 नवंबर तक लागू रहेगी।
इनको मिलेगा लाभ :- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि घरेलू बत्ती-पंखा व दो किलोवाट लोड तक के वाणिज्यिक तथा निजी नलकूप उपभोक्ताओं को बकाये के सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। दो किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को बकाया राशि छह किस्तों में जमा करने का विकल्प मिलेगा। दो किलोवाट से ज्यादा के घरेलू और पांच किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बकाया सरचार्ज में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बिजली उपभोक्ता को ऑनलाइन या विद्युत उपकेंद्रों पर पंजीकरण कराना होगा
यह जमा कराना होगा अपना बकाया :- योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को अधिशासी अभियंता, एसडीओ कार्यालय तथा गांवों में सीएससी केंद्रों पर जाना होगा। पावर कारपोरेशन की वेबसाइट www.upenergy.in के माध्यम से भी योजना में आवेदन किया जा सकेगा। योजना के तहत स्थाई रूप से कटे कनेक्शन, विवादित व न्यायालयों में लंबित मामलों का भी निस्तारण किया जाएगा।
Opinion : छोड़ो कोयला, अब हवा, पानी और सूर्य से करो घर रोशन

Hindi News / Lucknow / बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई योजना, बकाये बिल पर मिलेगी 100 फीसद छूट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.