लखनऊ में सात मार्च को इकाना स्टेडियम में होगा भारत दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे, भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मशहूर अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार 12 मार्च को एक दिवसीय मैच खेल गया। मैच तो भारतीय महिला टीम जरूर हार गई पर कप्तान मिताली राज ने सबका दिल जीत लिया। दाएं हाथ की बल्लेबाज मिताली राज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जैसे ही 35वां रन बनाया वैसे ही भारतीय महिला क्रिकेट में एक इतिहास दर्ज हो गया। मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए। और देश की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं जिसने दस हजार रन बनाए हैं।
मिताली राज का यह 311वां अंतरराष्ट्रीय मैच :- मिताली राज का यह 311वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। जून 1999 में मिताली राज ने पहला एक दिनी मैच खेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कैरियर की शुरूआत की। वह अब तक 10 टेस्ट मैच, 212 वनडे और 89 टी20 खेल चुकी हैं। टेस्ट मैच में 51 के औसत से 663 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मिताली के बल्ले से 50 से ज्यादा के औसत 6974 रन से निकले हैं। इसके अलावा मिताली राज ने 2364 रन 37.52 के औसत से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकती हैं शीघ्र :- मिताली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया हुआ है। आने वाले महिला वनडे विश्व कप तक वे टीम के साथ बतौर कप्तान जुड़ी रहेंगी। और वनडे विश्व कप के बाद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकती हैं।