scriptलखनऊ देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर, डीएम ने रोक दिया इनका वेतन, होगी और बड़ी कार्रवाई | Lucknow DM stops salary of officer after Lucknow becomes most polluted | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर, डीएम ने रोक दिया इनका वेतन, होगी और बड़ी कार्रवाई

सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड के एक्यूआई (AQI) बुलेटिन के अनुसार, लखनऊ का एक्यूआई (एयर क्वॉलिटी इंडेक्स) लेवेल 349 (बहुत खराब) से बढ़कर 447 (गंभीर) तक पहुंच गया है।

लखनऊNov 07, 2020 / 08:44 pm

Abhishek Gupta

Pollution

Pollution

लखनऊ. प्रदेश की हवा दिन पर दिन और प्रदूषित (Air Pollution) होती जा रही है। इसमें राजधानी लखनऊ देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना गया है। पहले तो केवल कागजों पर प्रदूषण की गंभीरता देखने को मिल रही थी, लेकिन अब सार्वजनिक रूप से आंख और नाक से इसे महसूस किया जा सकता है। सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड के एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार, लखनऊ का एक्यूआई (एयर क्वॉलिटी इंडेक्स) लेवेल 349 (बहुत खराब) से बढ़कर 447 (गंभीर) तक पहुंच गया है। जो चिंता का विषय है। इस पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी की लापरवाही पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है और उसका वेतन रोक दिया है।
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में यूपी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, आरबीआई की 9 कसौटियों में से 8 पर खरा उतरा राज्य

डीएम ने की कार्रवाई-

लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने क्षेत्रीय अधिकारी आरके सिंह की सैलरी तत्काल प्रभाव से रोकते हुए उनसे तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकारी ने पूछा है कि आखिर बढ़ते प्रदूषण रोकने के लिए कोई ठोस कार्यवाही क्यों नहीं की गई। बार-बार निर्देशित करने के बावजूद प्रदूषण पर नियत्रंण करने के लिए बैठकों में लिए गए निर्णयों पर भी कोई एक्शनक्यों नहीं लिया गया। साथ ही फील्ड विजिट भी नहीं की गई। डीएम ने जारी पत्र में कहा कि यदि जवाब नहीं आया तो आपको कुछ नहीं कहना है। आपके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही होगी।
मुरादाबाद दूसरे स्थान पर-

प्रदूषण के मामले में सबसे आगे हरियाणा का फतेहाबाद है। वहीं दूसरे स्थान पर यूपी का मुरादाबाद है। लखनऊ में बीते 48 घंटे में एक्यूआइ 447 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी के तालकटोरा, अलीगंज व लालबाग इलाकों की हवा सबसे ज्यादा जहरीली हो चली है।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर, डीएम ने रोक दिया इनका वेतन, होगी और बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो