scriptडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र की हुई शादी, जानिए दुल्हन किस जिले की है | Lucknow Deputy CM Keshav Prasad Maurya son Yogesh Anjali marriage | Patrika News
लखनऊ

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र की हुई शादी, जानिए दुल्हन किस जिले की है

Keshav Prasad Maurya son Yogesh Anjali marriage – यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य का विवाह शुक्रवार को हरिशंकर मौर्य की पुत्री अंजलि मौर्य के साथ कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए हुआ।

लखनऊMay 22, 2021 / 10:50 am

Mahendra Pratap

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र की हुई शादी, जानिए दुल्हन किस जिले की है

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र की हुई शादी, जानिए दुल्हन किस जिले की है

लखनऊ. Keshav Prasad Maurya son Yogesh Anjali marriage यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य का विवाह शुक्रवार को रायबरेली में हरिशंकर मौर्य की पुत्री अंजलि मौर्य के साथ कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए हुआ। इस शादी में कुछ चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए। प्रयागराज में फरवरी माह में अंजलि और योगेश की सगाई हुई थी।
मौसम विभाग का अलर्ट: चक्रवात का असर खत्म, अब यूपी में बढ़ेगी गर्मी

कौशांबी से बारात शाम सात बजे पिछवारा चौराहा सलोन रोड रायबरेली पहुंची थी। परम्परागत ढंग से बारातियों का स्वागत हुआ। द्वारचार पर मंगल गीत गाये गए। रस्मोरिवाज के साथ वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुआ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी इस शादी में लखनऊ से पहुंचे। इस शादी में सामान्य लोगों का प्रवेश वर्जित था। कार्यक्रम स्थल को चारों ओर से पंडाल बनाकर घेरा गया था। लोक निर्माण विभाग, जल निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सभी अलर्ट थे। सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। दूसरी टीम बरात के ठहराव स्थल पर मौजूद रही। गांव में पुलिस बल तैनात रहा।

Hindi News / Lucknow / डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र की हुई शादी, जानिए दुल्हन किस जिले की है

ट्रेंडिंग वीडियो