scriptसीएम योगी का एक अप्रैल को कोरोना वायरस टीकाकरण कराने की उम्मीद | Lucknow CM Yogi One april Corona virus vaccination Update | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी का एक अप्रैल को कोरोना वायरस टीकाकरण कराने की उम्मीद

सिविल अस्पताल में की गई तैयारियां

लखनऊMar 30, 2021 / 05:42 pm

Mahendra Pratap

सीएम योगी का एक अप्रैल को कोरोना वायरस टीकाकरण कराने की उम्मीद

सीएम योगी का एक अप्रैल को कोरोना वायरस टीकाकरण कराने की उम्मीद

लखनऊ. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते यूपी सरकार ने टीकाकरण को भी तेज कर दिया है। उम्मीद है कि एक अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोनावायरस का टीकाकरण करा लें। सिविल अस्पताल में तैयारियां पूरी कर ली गई है। सिविल अस्पताल मुस्तैद हो गया है। सिविल अस्पताल में ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि सीएम योगी के आने पर अन्य लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
यूपी में कोरोना वायरस से पांच मरीजों की मौत

सिविल अस्पताल के डायरेक्टर सुभाष चंद्रा ने बताया कि अभी अधिकृत तौर पर प्रोटोकॉल नहीं आया है, लेकिन अस्पताल में तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री के आने पर उनका टीकाकरण करने के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। अस्पताल में पहले से पंजीयन कराने वाले अथवा उस दिन टीकाकरण कराने आने वालों को भी टीका लगाया जाएगा। यहां दो अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं। ऐसी स्थिति में एक बूथ पर मुख्यमंत्री का टीकाकरण किया जाएगा तो दूसरे पर अन्य लोगों का टीकाकरण चलता रहेगा।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी का एक अप्रैल को कोरोना वायरस टीकाकरण कराने की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो