उन्नाव में जिंदा जलाई गई युवती की शुक्रवार को मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। बालिका की मौत अत्यंत दुखद है। योगी आदित्यनाथ ने परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी अपराधी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं और उन्हें फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
बेटी की मौत के मौत से दुखी पिता ने कहा कि उनकी बेटी के गुनहगारों को वही सजा मिले जो हैदराबाद में आरोपियों को मिली थी। उन्होंने कहा, ‘आरोपियों की गिरफ्तारी से क्या होगा। यह तो वैसा ही जैसे जानवरों को जेल में बंद कर दिया गया हो। मेरी मांग है कि उन्हें फांसी दी जाए या तो एनकाउंटर कर दिया जाए। इसके अलावा मुझे कोई और रास्ता नहीं दिख रहा।’
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से शुक्रवार को जब पीड़िता का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया थ उसमें यह बता दिया गया था कि पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है, पीड़िता के बचने के संभावना बहुत कम है। बताया जा रहा है गुरुवार शाम को पीड़िता ने अपने भाई से बात की थी। पीड़िता ने अपने भाई से कहा था कि आरोपी बचने नहीं चाहिए। इसके साथ ही पीड़िता ने अपने भाई से पूछा था कि क्या मैं बच पाऊंगी।