scriptLucknow airport से रात में नहीं उड़ेंगे विमान, जानें क्या है वजह | Lucknow airport Night flights remain suspend today till July 11 | Patrika News
लखनऊ

Lucknow airport से रात में नहीं उड़ेंगे विमान, जानें क्या है वजह

Lucknow airport : 23 फरवरी से रनवे पर काम होना है। एयरपोर्ट से विमान रात 9.30 से सुबह 6 बजे तक की फ्लाइटों की उड़ानें बंद रहेगी।
 
 

लखनऊFeb 23, 2023 / 12:12 pm

Sakshi Singh

Night Flight Remain Suspend Till 11 July in Lucknow Airport

लखनऊ एयरपोर्ट से आज से 11 जुलाई तक ठप

चौधरी चरण सिंह लखनऊ एयरपोर्ट से रात की उड़ानें कुछ ‌‌दिन के लिए रोक दी गई हैं। आज से 11 जुलाई तक विमान रात की उड़ानें नहीं भर सकेंगे। यह फैसला एयरपोर्ट पर चल रही मरम्मत की वजह से लिया गया है। इंडिगो और एयर एशिया की छह उड़ानों में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।

 

 

यह भी पढ़ेंःBHU में महिला प्रोफेसर से विदेशी छात्र ने की छेड़खानी, पहले क्लास रूम में फिर पहुंच गया केबिन

 

रनवे के टर्निंग पैड की पट्टी उखड़ चुकी है
लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे के टर्निंग पैड की पट्टी उखड़ चुकी है। इसीलिए वहां मरम्मत का काम होना है। डीजीसीए पहले ही लखनऊ एयरपोर्ट मैनेजमेंट को दो बार वॉर्निंग दे चुका है। इसीलिए एयरपोर्ट पर 23 फरवरी से रनवे पर काम होना है। एयरपोर्ट से विमान रात 9.30 से सुबह 6 बजे तक की फ्लाइटों की उड़ानें बंद रहेगी।

बम से उड़ाने की धमकी
कुछ दिन पहले ही लखनऊ में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया था।

 

Hindi News / Lucknow / Lucknow airport से रात में नहीं उड़ेंगे विमान, जानें क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो