Lucknow एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, VVIP लाउंज जलकर खाक
Lucknow VVIP Lounge Fire: उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट में 22 जनवरी की रात शॉर्ट सर्किट के कारण VVIP लाउंज में भीषण आग लग गई। आग ने तेज़ी से विकराल रूप लिया, लेकिन राहत की बात यह रही कि लाउंज खाली था, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Lucknow Airport Fire: उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट में बुधवार 22 जनवरी की रात भीषण आग लग गई। रात 12 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण VVIP लाउंज में भड़की आग ने विकराल रूप ले लिया। राहत की बात यह रही कि लाउंज खाली था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
रात 12 बजे एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम को VVIP लाउंज में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत दमकलकर्मी हरकत में आए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लाउंज में घना धुआं भरने से आग बुझाने में दिक्कत आई।
दमकल की त्वरित प्रतिक्रिया: सरोजनी नगर से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
बीए सेट का उपयोग: दमकल कर्मियों ने बीए सेट (धुआं हटाने वाला उपकरण) का इस्तेमाल कर लाउंज से धुआं बाहर निकाला।
लॉज में रखा सामान राख, कोई जनहानि नहीं
आग लगने के कारण VVIP लाउंज में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, लाउंज खाली होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। एयरपोर्ट पर मौजूद दमकलकर्मियों ने सराहनीय कार्य करते हुए जल्द ही आग पर काबू पाया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, नुकसान का आकलन और विस्तृत रिपोर्ट अभी जारी नहीं की गई है। लाउंज, जो 20-25 लोगों की क्षमता का है, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और अन्य VVIP व्यक्तियों के उपयोग के लिए आरक्षित है। आम जनता को वहां प्रवेश की अनुमति नहीं है।
दमकल की कार्रवाई: 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू।
सुरक्षा उपाय और भविष्य की योजना
इस घटना ने एयरपोर्ट सुरक्षा और आग लगने की रोकथाम के उपायों पर सवाल खड़े किए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना के बाद सुरक्षा उपायों को और कड़ा किया जाएगा। लखनऊ एयरपोर्ट प्रबंधन जल्द ही विस्तृत जांच रिपोर्ट जारी करेगा।