scriptLok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने यूपी की 51 और सपा ने 36 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानें कौन- किसके सामने ठोक रहा ताल? | Lok Sabha Elections 2024 BJP released 51 and SP 36 candidate know who is contesting against whom | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने यूपी की 51 और सपा ने 36 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानें कौन- किसके सामने ठोक रहा ताल?

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, समाजवादी पार्टी अभी तक 36 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। हालांकि, अभी तक 30 सीटों पर बीजेपी और सपा दोनों के उम्मीदवारों का एलान हो चुका है। आइए जानते हैं किस लोकसभा सीट पर कौन उम्मीदवार किसके सामने ताल ठोक रहा है।

लखनऊMar 16, 2024 / 07:55 pm

Anand Shukla

Lok Sabha Elections 2024 BJP released 51 candidates and SP 36 candidate for loksabha seats know who is contesting against whom

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को रणभेरी बज चुकी है। सभी राजनीतिक दल बची हुई सीट पर उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रहे हैं। बीजेपी ने यूपी के 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। हालांकि, बाराबंकी से बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र सिंह रावत का अश्लील वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने खुद चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। वहीं, सपा ने अभी तक 36 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सपा और बीजेपी बीच सबसे करीबी टक्कर होने की उम्मीद है। ऐसे में जानते हैं कि राज्य की 30 लोकसभा सीटों पर दोनों पार्टियों के कौन से दो उम्मीदवार आमने सामने होंगे।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election Date Announced: यूपी की 80 सीटों पर कब पड़ेगे वोट और कितने चरणों में होगा मतदान?

इन 30 सीटों पर बीजेपी vs समाजवादी पार्टी

क्रमांकसीटसमाजवादी पार्टी उम्मीदवारबीजेपी उम्मीदवार
1.संभलशफीकुर्रहमान बर्कपरमेश्वर लाल सैनी
2.एटादेवेश शाक्यराजवीर सिंह
3.खीरीउत्कर्ष वर्माअजय मिश्रा टेनी
4.धौरहरआनंद भदौरियारेखा वर्मा
5.उन्नावअनु टंडनसाक्षी महाराज
6.लखनऊरविदास मेहरोत्राराजनाथ सिंह
7.फर्रुखाबादडॉ. नवल किशोर शाक्यमुकेश राजपूत
8.अकबरपुरराजाराम पालदेवेंद्र सिंह भोले
9.बांदाशिवशंकर सिंह पटेलआरके सिंह पटेल
10.फैजाबादअवधेश प्रसादलल्लू सिंह
11.बस्तीरामप्रसाद चौधरीहरीश द्विवेदी
12.गोरखपुरकाजल निषादरवि किशन
13.मुजफ्फरनगरहरेंद्र मलिकसंजीव कुमार बलियान
14.आंवलानीरज मौर्यधर्मेंद्र कश्यप
15.शाहजहांपुरराजेश कश्यपअरुण कुमार सागर
16.हरदोईऊषा वर्माजय प्रकाश रावत
17.मोहनलालगंजआर के चौधरीकौशल किशोर
18.प्रतापगढ़एसपी सिंह पटेलसंगम लाल गुप्ता
19.गोंडाश्रेया वर्माकीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया
20.चंदौलीवीरेंद्र सिंहमहेंद्र नाथ पांडे
21.मिश्रितराजकुमार राजवंशीअशोक कुमार रावत
22.कैरानाकरा हसनप्रदीप कुमार
23.हमीरपुरअजेंद्र सिंह राजपूतकुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
24.आजमगढ़धर्मेंद्र यादवदिनेश लाल यादव निरहुआ
25.गौतमबुद्ध नगरमहेंद्र नागरमहेश शर्मा
26.इटावाजितेंद्र दोहरेप्रो. रामशंकर कठेरिया
27.जालौननारायण दास अहिरवारभानु प्रताप वर्मा
28.नगीनामनोज कुमारओम कुमार
29.अलीगढ़बिजेंद्र सिंहसतीश गौतम
30.लालगंजदरोगा सरोजनीलम सोनकर

Hindi News / Lucknow / Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने यूपी की 51 और सपा ने 36 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानें कौन- किसके सामने ठोक रहा ताल?

ट्रेंडिंग वीडियो