एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सीट में 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए थे। इसमें एक प्रत्याशी तूबा ने अपना नामांकन वापस लिया। हाथरस (अजा) से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आगरा (अजा) से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। फतेहपुर से 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले, एक ने नाम वापस लिया। फिरोजाबाद में 7, मैनपुरी में 8, एटा में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। बदायूं से 12 प्रत्याशी थे, जिसमें एक ने नाम वापस लिया। आंवला में 9 और बरेली में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं।
7 मई को डाले जाएंगे वोट
तीसरे चरण का नामांकन 12 अप्रैल को शुरू हुआ और नामांकन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल थी। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा। इस दिन यूपी की 10 सीटों पर मतदान होगा, जिसका नतीजा 4 जून को आएगा।