दूसरे चरण में 41 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार हैं। इनमें मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी सबस अमीर हैं। दूसरे करोड़पति प्रत्याशी कांग्रेस से कुंवर सिंह तंवर हैं। सात उम्मीदवार सिर्फ साक्षर
रिपोर्ट के मुताबिक, 37 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 47 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे ज्यादा बताई है। 7 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता साक्षर घोषित की है। 5 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता घोषित ही नहीं की है।
दूसरे चरण के उम्मीदवारों में 60 फीसदी 25 से 50 और 40 फीसदी 51 से 80 वर्ष की आयु के हैं। इनमें से आठ 25 से 30 वर्ष के बीच हैं। सर्वाधिक 26 उम्मीदवार 41 से 50 वर्ष के बीच के हैं।
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा से चुनाव लड़ रहे हांसूराम अंबेडकरी के पास सिर्फ 1200 रुपये हैं। वह सबसे गरीब प्रत्याशी हैं। उनके अलावा मथुरा के फक्कड़ बाबा के पास 12722 और फतेहपुर सीकरी के सादाब नूर के पास 2000 रुपये हैं। तीनों के पास कोई अचल संपत्ति नहीं हैं।
दूसरे चरण के चुनाव में आधी आबादी का प्रतिनिधित्व बेहद कम है। इस चुरण में विभिन्न दलों ने सिर्फ नौ महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, जो कुल प्रत्याशियों का 11 फीसदी है।
नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी।