scriptUP Lockdown: पुरानी पाबंदियां फिर सख्ती से लागू, जाने क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद, किसे मिलेगी छूट | Lockdown in UP know rules what will open and closed guidelines | Patrika News
लखनऊ

UP Lockdown: पुरानी पाबंदियां फिर सख्ती से लागू, जाने क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद, किसे मिलेगी छूट

शासन ने हर जिले में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त भ्रमण करके तीन दिन तक प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊJul 10, 2020 / 10:56 pm

Abhishek Gupta

UP Lockdown

UP Lockdown

लखनऊ. कोरोना वायरस (Coronavirus in UP) के मद्देनदर उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जरूरी प्रतिबंध लागू करने के आदेश दे दिए गए हैं। 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक अलग-अलग प्रतिबन्धों (Lockdown) को लागू करने का निर्णय लिया गया है। शासन ने हर जिले में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त भ्रमण करके इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस टीमों, यूपी 112 द्वारा पेट्रोलिंग करते हुए इस व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराना जाएगा।
कोविड-19 के संक्रमण की समीक्षा के लिए शासन ने जिलों में तैनात किए गए नोडल अधिकारी पूर्व निर्धारित दायित्वों के साथ-साथ इन दिशा-निर्देशों का भी प्रभावी पर्यवेक्षण करेंगे। जारी आदेशों में चिकित्सक सेवाओं समेत अन्य जरूरी सेवाओं को जारी रखने की छूट दी गई है। रेलवे के हवाई सेवाएं जारी रहेंगी। अन्य राज्यों से बसें तीन दिन तक नहीं आ पाएंगी। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निरन्तर चालू रहने वाले औद्योगिक कारखानों के अलावा सब बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- मामा, भतीजे और तीन साथियों की बलि लेने के बाद सामने आया विकास

10 बिंदुओं में जानें क्या है खुला क्या बंद-

– इस दौरान प्रदेश के समस्त कार्यालय तथा सभी शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मण्डी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि बंद रहेंगे।
– चिकित्सक सेवाओं से जुड़े लोग, स्वच्छता कर्मी, कोरोना वॉरियर, डोर स्टेप डेलीवरी से जुड़े लोगों के आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी।
– रेलवे की व्यवस्था जरी रहेंगी। रेल से आने वाले यात्रियों को बस की सुविधा यूपी परिवहन उपलब्ध कराएगा।
– अन्य राज्यों की बसों के आने पर रहेगा प्रतिबंध
– हवाई सेवाएं रहेगी जारी
– माल वाहक वाहनों पर प्रतिबंध नहीं होगी। इनके लिए पेट्रोल पंप व रोड किनारे ढाबे खुले रहेंगे
– 10, 11 एवं 12 जुलाई को सफाई एवं स्वच्छता स्वच्छता व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु वृहद अभियान चलाया जाएगा, इनमें शामिल सभी अधिकारी/कर्मचारी प्रतिबन्धों से मुक्त रहेंगे, सम्बन्धित कार्यालय भी खुलेंगे।
ये भी पढ़ें- विकास दुबे का खौफनाक कनफेशन, पुलिस की लाशों को जलाना चाहता था, शहीद सीओ को ऐसे दी दर्दनाक मौत

– मेडिकल स्क्रीनिंग व सर्विलांस का व्यापक अभियान यथावत चलता रहेगा
– ग्रामीण क्षेत्र में स्थित औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे, शहरी क्षेत्रों में निरन्तर चालू रहने वाले औद्योगिक कारखानों को छोड़कर शेष बन्द रहेंगे
– सभी वृहद निर्माण कार्य यथा एक्सप्रेस-वे, बड़े पुल एवं सड़कें, लोक निर्माण विभाग के बड़े निर्माण, सरकारी भवन व निजी प्रोजेक्ट जारी रहेंगे
– आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कार्यालय एवं इन प्रतिबन्धों से मुक्त सेवाओं के अधिकारी/कर्मचारियों का पहचान पत्र ही ड्यूटी पास माना जाएगा। उनकी आवाजाही को रोका नहीं जाएगा।
– प्रत्येक सार्वजनिक स्थल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 व संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा

Hindi News / Lucknow / UP Lockdown: पुरानी पाबंदियां फिर सख्ती से लागू, जाने क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद, किसे मिलेगी छूट

ट्रेंडिंग वीडियो