scriptकोर्ट बिल्डिंग की लिफ्ट टूटने से 12 जख्मी, 6 लोग अस्पताल में भर्ती | lift of cjm court broke down in lucknow | Patrika News
लखनऊ

कोर्ट बिल्डिंग की लिफ्ट टूटने से 12 जख्मी, 6 लोग अस्पताल में भर्ती

लिफ्ट गिरने के मामले में जिला जज ने जांच के आदेश दिए हैं।

लखनऊSep 04, 2017 / 06:48 pm

Laxmi Narayan

Lucknow News
लखनऊ. राजधानी लखनऊ स्थित सिविल कोर्ट की बहुमंजिला बिल्डिंग की लिफ्ट सोमवार को अचानक टूटकर गिरने से 12 लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि चौथी और पांचवी फ्लोर के बीच से अचानक लिफ्ट टूटकर ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरी। लिफ्ट टूटकर गिरने के बाद हड़कंप मच गया। यह लिफ्ट इससे पहले भी टूटकर गिर चुकी है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। घटना में कई वकील और कोर्ट के क्लर्क घायल बताये जा रहे हैं। लिफ्ट गिरने की जानकारी के बाद राहत और बचाव दल के साथ प्रशासनिक और पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए। घटना में जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना के बाद कोर्ट परिसर में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। कोर्ट परिसर में मौजूद स्टाफ और वकीलों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे लिफ्ट की ओर भागे। सिविल कोर्ट का लिफ्ट गिरने की घटना के बाद जिला जल और सीजेएम मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मामले में जिला जज ने जांच के आदेश दिए हैं। एडीएम प्रथम डीपी सिंह ने बताया कि जख्मी हुए 6 लोगों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
लिफ्ट गिरने के मामले में जिला जज ने जांच के आदेश दिए हैं।
घटना के बाद सिविल कोर्ट की बहुखंडी भवन में लिफ्ट लगाने वाली एजेंसी पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल यह सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि यहाँ लिफ्ट टूटने की घटना इससे पहले भी हो चुकी है। फिलहाल सबकी नजर जांच रिपोर्ट पर रहेगी जिस जांच के आदेश जिला जज ने दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कई निर्माण एजेंसी और सम्बंधित विभाग के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें – href="https://www.patrika.com/lucknow-news/government-transfers-dm-cmo-and-cms-of-farrukhabad-1-1778940/" target="_blank" rel="noopener">फर्रुखाबाद में 49 बच्चों की मौत मामले में हटाए गए डीएम, सीएमओ और सीएमएस

Hindi News / Lucknow / कोर्ट बिल्डिंग की लिफ्ट टूटने से 12 जख्मी, 6 लोग अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो